नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से साफ इनकार कर दिया है. कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से नहीं होगा कोई गठबंधन.
अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए आप पर तंज कसा है. कपिल ने ट्वीट किया कि डील लगभग हो चुकी थी. रोज अलग-अलग दाम पर किराए पर उठने वाला माल आखिर आज बिकने वाला था. नई पैकिंग और सजावट के साथ. बस आखिरी मिनट में शीला की अनुभवी आंखों ने बिकाऊ आइटम की 'एक्सपायरी डेट' चेक कर ली. AAP की एक्सपायरी डेट निकल चुकी हैं. डील कैंसिल.
डील लगभग हो चुकी थी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रोज अलग अलग दाम पर किराए पर उठने वाला माल आखिर आज बिकने वाला था
नई पैकिंग और सजावट के साथ
बस आखिरी मिनट में शीला की अनुभवी आंखों ने बिकाऊ आइटम की 'एक्सपायरी डेट' चेक कर ली
AAP की एक्सपायरी डेट निकल चुकी हैं
डील कैंसिल
">डील लगभग हो चुकी थी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2019
रोज अलग अलग दाम पर किराए पर उठने वाला माल आखिर आज बिकने वाला था
नई पैकिंग और सजावट के साथ
बस आखिरी मिनट में शीला की अनुभवी आंखों ने बिकाऊ आइटम की 'एक्सपायरी डेट' चेक कर ली
AAP की एक्सपायरी डेट निकल चुकी हैं
डील कैंसिलडील लगभग हो चुकी थी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2019
रोज अलग अलग दाम पर किराए पर उठने वाला माल आखिर आज बिकने वाला था
नई पैकिंग और सजावट के साथ
बस आखिरी मिनट में शीला की अनुभवी आंखों ने बिकाऊ आइटम की 'एक्सपायरी डेट' चेक कर ली
AAP की एक्सपायरी डेट निकल चुकी हैं
डील कैंसिल
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद शीला दीक्षित ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से इस बारे में फैसला लिया गया है कि दिल्ली गठबंधन नहीं होगा. वैसे गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ खुद सीएम अरविंद केजरीवाल भी गठबंधन के प्रयास होने की बात स्वीकार चुके हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने पहले ही दिल्ली की सातों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.