ETV Bharat / state

कपिल मिश्रा को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, मिल रही थी धमकियां

कपिल मिश्रा ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन आयोजित किया था. उनके बयान को लेकर काफी आलोचना हुई थी. वहीं इसे लेकर उन्हें धमकी भरे फोन भी आये थे. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उन्हें विदेशी नंबरों से भी काफी धमकी दी जा रही है.

Kapil Mishra gets 'Y' category security
कपिल मिश्रा को मिली 'वाई' कैटेगरी की सुरक्षा
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:16 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस की तरफ से वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. उन्होंने हाल ही में दिल्ली पुलिस को शिकायत कर बताया था कि उनकी जान को खतरा है. उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें यह सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इसके तहत उनके साथ दो पीएसओ सहित छह पुलिसकर्मी हमेशा मौजूद रहेंगे. वहीं सूत्रों का कहना है कि कपिल मिश्रा को पहले भी सिक्योरिटी मिली हुई थी.

कपिल मिश्रा को मिली 'वाई' कैटेगरी की सुरक्षा

जानकारी के अनुसार बीते 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर तीन दिन के भीतर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से नहीं हटाया तो फिर वह पुलिस की भी नहीं सुनेंगे. उनके इस बयान को लेकर काफी आलोचना हुई थी. वहीं इसे लेकर उन्हें धमकी भरे फोन भी आये थे. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उन्हें विदेशी नंबरों से भी काफी धमकी दी जा रही है.

वाई केटेगरी की सुरक्षा मिली

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कपिल को वाई केटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इसके तहत दो पीएसओ और चार अन्य सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि कपिल को मिल रही धमकियों के तहत उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है. उन्हें पहले से ही पुलिस की तरफ से सुरक्षा मिली हुई है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. इसके तहत उन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाती है जिन्हें जान का खतरा हो.

पहले से मिल रही सुरक्षा

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि 2017 से कपिल मिश्रा को सुरक्षा मिली हुई है. कपिल के सिविल लाइन्स स्थित घर पर 2017 में हमला हुआ था जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. 2019 में सुरक्षा को लेकर रिव्यू किया गया और उसे जारी रखा गया. कपिल को सुरक्षा मुहैया कराने में फिलहाल कोई नया काम नहीं हुआ है.

नई दिल्ली: भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस की तरफ से वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. उन्होंने हाल ही में दिल्ली पुलिस को शिकायत कर बताया था कि उनकी जान को खतरा है. उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें यह सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इसके तहत उनके साथ दो पीएसओ सहित छह पुलिसकर्मी हमेशा मौजूद रहेंगे. वहीं सूत्रों का कहना है कि कपिल मिश्रा को पहले भी सिक्योरिटी मिली हुई थी.

कपिल मिश्रा को मिली 'वाई' कैटेगरी की सुरक्षा

जानकारी के अनुसार बीते 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर तीन दिन के भीतर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से नहीं हटाया तो फिर वह पुलिस की भी नहीं सुनेंगे. उनके इस बयान को लेकर काफी आलोचना हुई थी. वहीं इसे लेकर उन्हें धमकी भरे फोन भी आये थे. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उन्हें विदेशी नंबरों से भी काफी धमकी दी जा रही है.

वाई केटेगरी की सुरक्षा मिली

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कपिल को वाई केटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इसके तहत दो पीएसओ और चार अन्य सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि कपिल को मिल रही धमकियों के तहत उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है. उन्हें पहले से ही पुलिस की तरफ से सुरक्षा मिली हुई है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. इसके तहत उन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाती है जिन्हें जान का खतरा हो.

पहले से मिल रही सुरक्षा

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि 2017 से कपिल मिश्रा को सुरक्षा मिली हुई है. कपिल के सिविल लाइन्स स्थित घर पर 2017 में हमला हुआ था जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. 2019 में सुरक्षा को लेकर रिव्यू किया गया और उसे जारी रखा गया. कपिल को सुरक्षा मुहैया कराने में फिलहाल कोई नया काम नहीं हुआ है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.