नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना महामारी की वजह से कालकाजी मंदिर को भक्तों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि कालकाजी मंदिर नवरात्रों में खुला हुआ था और इसके लिए ई-पास की व्यवस्था की गई थी. लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से कालकाजी मंदिर को भक्तों के लिए करने का निर्णय लिया गया है.
भक्त मां कालका के दर्शन अब मंदिर आकर नहीं कर सकेंगे, मंदिर का कपाट बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था रहेगी. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. संदेश में कहा गया है कि सभी को सूचित किया जाता है कि कोरोना महामारी की वजह से श्री कालका जी मंदिर के कपाट दर्शन के लिया बंद रहेंगे. आप लोगों से आशा है कि नियम और क़ानून का पालन करें. फिलहाल अगले आदेश तक कपाट बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-नवरात्रों पर खोला गया हिंगलाज देवी माता मन्दिर, लोगों में दिखा कोरोना का डर
बता दे नवरात्रों में मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया था और मंदिर खुला हुआ था. जहां भक्त गाइडलाइन के अनुसार दर्शन कर रहे थे. वहीं बीते 2 दिनों से वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भक्तों कर्फ्यू की वजह से नहीं आ पा रहे थे. सोमवार से जब वीकेंड कर्फ्यू खत्म हो रहा था, तो महामारी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया है.