नई दिल्ली: राजधानी में आज से ऑड इवन लागू हो गया है. इस पर राजनीति भी जमकर हो रही है. सांसद विजय गोयल लगातार प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं साथ ही ऑड ईवन का विरोध भी कर रहे हैं. वहीं परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत विजय गोयल से आज मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें फूल देकर ऑड इवन के फायदे गिनाए.
इस मुलाकात में विजय गोयल ने कैलाश गहलोत के सामने अपनी शिकायत रखी और कहा कि आपने आने में देर कर दी, मैं खुद प्रदूषण के खिलाफ लगातार काम कर रहा है. बताते चले कि कैलाश गहलोत ने विजय गोयल को फूल भेंट किए तो गोयल ने उन्हें मास्क दिया.