नई दिल्ली: बाराखंभा इलाके में हुई बैग चोरी की एक वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है. जिसके पास से पीड़ित का मोबाइल बरामद हुआ है. उसने ये चोरी का मोबाइल खरीदा था. उसकी मदद से पुलिस बैग चुराने वाले शख्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
बैग से मोबाइल चोरी
डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 2 नवंबर 2019 को दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर जाकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी शख्स ने उनका बैग चोरी कर लिया है.
इसमें लैपटॉप, मोबाइल फोन बाकी सामान रखा हुआ था. ये वारदात बाराखंभा रोड स्थित डीसीएम बिल्डिंग के पास हुई थी. इस मामले की जांच बाराखंबा थाने में तैनात एएसआई परविंद कुमार को सौंपी गई. छानबीन के दौरान टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसने एक नाबालिक को पकड़ लिया. उसके पास से चोरी हुआ मोबाइल बरामद हो गया.
नाबालिग ने खरीदा चोरी का मोबाइल
पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वो बारहवीं कक्षा का छात्र है और उसके पिता ऑटो चलाते हैं. वो एक स्मार्ट फोन खरीदना चाहता था. जिसके लिए उसके पिता पैसे नहीं दे सकते थे.
इसलिए उसने एक चोरी का मोबाइल किसी से सस्ते में खरीदा था. पुलिस उस शख्स के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. जिसने इस नाबालिग को मोबाइल बेचा है.