ETV Bharat / state

Delhi liquor scam: समीर महेंद्रु और विजय नायर की न्यायिक हिरासत 3 नवंबर तक बढ़ी - जेल सुपरिटेंडेंट से मेडिकल रिपोर्ट मांगी

दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी समीर महेंद्रु और विजय नायर की न्यायिक हिरासत 3 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. गुरुवार को ED ने महेंद्रू और CBI ने नायर को कोर्ट में पेश किया और हिरासत बढ़ाने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी समीर महेंद्रु और विजय नायर की न्यायिक हिरासत 3 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. महेंद्रू को ईडी ने गुरुवार को राउज एवेन्यू स्थित एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने महेंद्रू के आवेदन पर जेल सुपरिटेंडेंट से मेडिकल रिपोर्ट मांगी है.

वहीं, विजय नायर को सीबीआई ने विशेष न्यायालय में पेश किया. सीबीआई ने कहा कि इस मामले में अभी कई अन्य गवाहों से पूछताछ की जानी है. साथ ही विजय नायर से अन्य आरोपियों से सामना भी कराया जाना है. इसके बाद कोर्ट ने नायर की न्यायिक हिरासत भी 3 नवंबर तक बढ़ा दी है.

प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में महेंद्रू है गिरफ्तार: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडो स्पिरिट्स कंपनी के मालिक समीर महेंद्रू को 28 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उनको प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां उसे ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः भगौड़ा कारोबारी नीरव मोदी की 500 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट ने ED को दी हरी झंडी

इससे पहले समीर 2013 में एक मामले में सीबीआई के गवाह भी रह चुके हैं. उन्होंने दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के दो अधिकारियों के खिलाफ गवाही दी थी. यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा था. अधिकारी सुशांता मुखर्जी और अमृक सिंह पर आरोप था कि वो काम के बदले में शराब कारोबारियों से हर महीने 4-5 महंगी शराब की बोतल लेते थे. महेंद्रू की गवाही की बदौलत अदालत ने दोनों अधिकारियों को दोषी पाया था.

यह भी पढ़ेंः LOC पर तैनात होंगी त्रिशूल ऑटोमेटिक गन, 300 मीटर की रेंज में दुश्मन का करेगी खात्मा

नायर के रूप में हुई थी पहली गिरफ्तारीः वहीं, दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने नायर के रूप में पहली गिरफ्तारी की थी. वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व CEO हैं. ED ने इनके ठिकाने पर भी छापेमारी की थी. 19 अगस्त की सुबह गोवा, दमन दीव, हरियाणा, दिल्ली और यूपी सहित 7 राज्यों के 20 अन्य जगहों पर कई ब्यूरोक्रेट व कारोबारियों के यहां सीबीआई के छापे पड़े थे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हुई थी, जो करीब 14 घंटे तक चली थी. रेड पूरी होने के बाद सीबीआई ने सिसोदिया का निजी मोबाइल फोन और कंप्यूटर को सीज कर लिया था.

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी समीर महेंद्रु और विजय नायर की न्यायिक हिरासत 3 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. महेंद्रू को ईडी ने गुरुवार को राउज एवेन्यू स्थित एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने महेंद्रू के आवेदन पर जेल सुपरिटेंडेंट से मेडिकल रिपोर्ट मांगी है.

वहीं, विजय नायर को सीबीआई ने विशेष न्यायालय में पेश किया. सीबीआई ने कहा कि इस मामले में अभी कई अन्य गवाहों से पूछताछ की जानी है. साथ ही विजय नायर से अन्य आरोपियों से सामना भी कराया जाना है. इसके बाद कोर्ट ने नायर की न्यायिक हिरासत भी 3 नवंबर तक बढ़ा दी है.

प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में महेंद्रू है गिरफ्तार: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडो स्पिरिट्स कंपनी के मालिक समीर महेंद्रू को 28 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उनको प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां उसे ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः भगौड़ा कारोबारी नीरव मोदी की 500 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट ने ED को दी हरी झंडी

इससे पहले समीर 2013 में एक मामले में सीबीआई के गवाह भी रह चुके हैं. उन्होंने दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के दो अधिकारियों के खिलाफ गवाही दी थी. यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा था. अधिकारी सुशांता मुखर्जी और अमृक सिंह पर आरोप था कि वो काम के बदले में शराब कारोबारियों से हर महीने 4-5 महंगी शराब की बोतल लेते थे. महेंद्रू की गवाही की बदौलत अदालत ने दोनों अधिकारियों को दोषी पाया था.

यह भी पढ़ेंः LOC पर तैनात होंगी त्रिशूल ऑटोमेटिक गन, 300 मीटर की रेंज में दुश्मन का करेगी खात्मा

नायर के रूप में हुई थी पहली गिरफ्तारीः वहीं, दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने नायर के रूप में पहली गिरफ्तारी की थी. वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व CEO हैं. ED ने इनके ठिकाने पर भी छापेमारी की थी. 19 अगस्त की सुबह गोवा, दमन दीव, हरियाणा, दिल्ली और यूपी सहित 7 राज्यों के 20 अन्य जगहों पर कई ब्यूरोक्रेट व कारोबारियों के यहां सीबीआई के छापे पड़े थे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हुई थी, जो करीब 14 घंटे तक चली थी. रेड पूरी होने के बाद सीबीआई ने सिसोदिया का निजी मोबाइल फोन और कंप्यूटर को सीज कर लिया था.

Last Updated : Oct 20, 2022, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.