नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी.
दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गलत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. दीपक तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया था. दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गैरकानूनी बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है.
ईडी दीपक तलवार और राजीव सक्सेना को भारत लाई
ईडी दीपक तलवार और राजीव सक्सेना को प्रत्यर्पित कर भारत लाई थी. दोनों को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. पटियाला हाउस कोर्ट ने राजीव सक्सेना को नियमित जमानत दे दी है. राजीव सक्सेना ने खुद को सरकारी गवाह बनने के लिए याचिका दायर की है.