नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में प्रदेश कार्यालय सहित सैकड़ों स्थानों पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित पार्टी सांसदों, विधायकों और नेताओं ने पार्टी ध्वज फहराया और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी 13,649 बूथ समितियों सहित लगभग 14,000 स्थानों पर सामूहिक रूप से स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश टीवी पर सुना.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता, राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित हुए. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन सहित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री के संदेश को सुना. उधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली की बंगाली मार्केट में पार्टी के 2024 से जुड़े 'एक बार फिर भाजपा' दीवार पेंटिंग अभियान को शुरू किया और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं भी दी.
वीरेंद्र सचदेवा ने पहाड़गंज में एक दीवार पर 'एक बार फिर भाजपा' लिखकर पार्टी के 2024 चुनाव से जुड़े दीवार पेंटिंग अभियान को शुरू किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बधाई दी. इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर, करोल बाग जिलाध्यक्ष राजेश गोयल, पार्षद मनीष चड्डा, प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग सह-प्रमुख विक्रम मित्तल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने कहा- डिग्री का मुद्दा उठा कर असल मुद्दे से भटका रहे केजरीवाल
वीरेंद्र सचदेवा ने इस मौके पर कहा कि, भाजपा भारत माता की सेवा को समर्पित पार्टी है जो न किसी एक जाति से जुड़ी है और न एक क्षेत्र से. उन्होंने कहा कि, हमें अगले एक साल तक न थकना है न रुकना है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का संदेश एवं कार्यक्रमों के लाभ पहुंचा कर 2024 चुनाव में भाजपा की विजय सुनिश्चित करनी है. वहीं प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन की उपस्थिती में पार्टी ध्वज फहराया और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें- Educational Qualification of MLAs: दिल्ली के एक तिहाई विधायक महज 12वीं पास, AAP के फायर ब्रांड नेता नन मैट्रिक