नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तारीख के करीब आने से राजधानी पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग चुकी है. इसके चलते सभी राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है. और अब तो विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक भी वोटरों को लुभाने के लिए मैदान में उतर आए हैं. वहीं बीजेपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित केंद्रीय मंत्री, सांसद और नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के क्षेत्र वार्ड-85 वेस्ट पटेल नगर में बड़ी जनसभा को संबोधित (jp nadda adresses public meeting in patel nagar) किया.
अपने संबोधन की शुरुआत में जेपी नड्डा ने पटेल नगर के क्षेत्र से अपने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि किस तरह से वह विद्यार्थी परिषद के दिनों में अक्सर पटेल नगर में आकर छोले-कुल्चे आदि खाया करते थे. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने के साथ कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को चुनौती देते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया बार-बार कहते रहते हैं कि एमसीडी में भाजपा अपने कोई भी 10 काम गिनवा दें. मैं आज मनीष सिसोदिया को उनके आठ सालों के कार्यकाल में बिना भ्रष्टाचार किए कोई दो काम बताने की चुनौती देता हूं. दिल्ली सरकार ने दो काम भी बिना भ्रष्टाचार के नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार के दो काम बताए. हम एमसीडी में बीजेपी सरकार के दस काम बताएंगे.
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कई सारे काम किए है. पहले शराब के ठेके खोलने का विरोध करने वाले अरविंद केजरीवाल, आज दिल्ली की गली-गली में शराब के ठेके खोलने के साथ शराब की बोतले एक पर एक मुफ्त बांटने लगे हैं. वहीं सत्येंद्र जैन के मामले पर उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जिस शिक्षा मंत्री को यह पद्मश्री देने की बात करते हैं, उन्होंने एक रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बना दिया है. केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करते हुए तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों और अपराधियों के लिए मसाज सुविधा तक उपलब्ध करवा दी है.
नड्डा ने आगे कहा, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के द्वारा एमसीडी का बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया गया है. इसके बावजूद निगम में बीजेपी पार्षदों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना के समय जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए लोगों की सेवा और सहायता की, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. केजरीवाल सरकार पहली ऐसी राज्य सरकार होगी जिसने एमसीडी के बजट को बढ़ाने की बजाए घटा दिया. 2018 में निगम का बजट 7,000 करोड़ रुपये था जिसे साल 2021 में घटाकर 6,121 करोड़ रुपये कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-नगर निगम चुनावः बुराड़ी पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
दिल्ली में एमसीडी के कामों को लेकर जनता के सामने कुछ आंकड़े रखते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, अब तक बीजेपी शासित एमसीडी के द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियों में 70,000 घरों को रेगुलर करने का काम किया जा चुका है. इसके साथ ही 13,000 कर्मचारियों को भी रेगुलर करने का काम किया गया है. इतना ही नहीं, एमसीडी द्वारा 17 मल्टी लेवल पार्किंग बनाए गए हैं, जबकि मल्टीलेवल पार्किंग के नौ अन्य प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहा है. वहीं दिल्ली में 9.50 लाख पुरानी स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदला गया और 5.82 लाख नए एलईडी बल्ब स्ट्रीट लाइटों में लगाए गए है. आज 80 फीसदी घरों से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन हो रहा है जिसके साथ एमसीडी के 907 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज चलाए जा रहे हैं और 52 नए एमसीडी स्कूल खोले गए हैं. इसमें लाजपत नगर का एमसीडी स्कूल, वर्ल्ड के एमसीडी स्कूलों में 10वीं रैंक पर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप