नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार अपने पद पर बने रहेंगे. बता दें कि शिक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के अंडर सेक्रेट्री पीके सिंह के द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि अगले कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रोफेसर एम जगदीश कुमार कुलपति के पद पर बने रहेंगे.
प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को मिला एक्सटेंशन
बता दें कि प्रोफेसर एम जगदीश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2021 को खत्म होने जा रहा था. बता दें कि जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कुलपति के रूप में जनवरी 2016 में कार्यभार संभाला था. वहीं विश्वविद्यालय नियमों के तहत उनका 5 साल का कार्यकाल 26 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा था.
ऐसे में फिलहाल किसी नए कुलपति के नाम पर मुहर ना लगने के चलते प्रोफेसर एम जगदीश को एक्सटेंशन दे दिया गया है. यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय की ओर से सर्कुलर जारी कर दी गई है.