नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मानसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण कराने का आज आखिरी दिन है. कोरोना काल में छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंजीकरण तिथि को बढ़ाने की गुजारिश की है. उसके बाद पंजीकरण की तारीख अब बढ़ाकर 4 सितंबर कर दी गई है.
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मानसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त से 31 अगस्त तक थी. वहीं जेएनयू छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को पंजीकरण की तारीख बढ़ाने के लिए मांग की गई थी. जिसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने मानसून सेमेस्टर पंजीकरण करने की तारीख बढ़ाकर 4 सितंबर कर दी है.
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और जेएनयू छात्र संघ का कहना था कि फिलहाल कोरोना वायरस और देश में कई हिस्सों में बाढ़ की वजह से कई छात्र मानसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं. छात्रों को पंजीकरण कराने के लिए और समय देना चाहिए.