नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एडमिन ब्लॉक के पास बनी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का ऑनलाइन अनावरण करेंगे. इस बीच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की ओर से एक पर्चा जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि 'शिक्षा मंत्री जवाब, मोदी गो बैक' सहित कई केंद्र सरकार की नीतियों पर छात्र संघ ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
छात्र संघ करेगा कार्यक्रम का विरोध
इस पूरे मामले को लेकर छात्रसंघ की ओर से शाम को नॉर्थ गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा छात्र संघ ने पीएम मोदी के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा है, जिसमें छात्र संघ ने लापता जेएनयू के छात्र नजीब अहमद, रोहित वेमुला और विश्वविद्यालय में आ रहे छात्रों को परेशानी सहित कई बातें लिखी है. बता दें कि देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एडमिन ब्लॉक के पास बनी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहीं छात्र संघ के द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है.
गुजरात दंगों का लेटर में जिक्र
छात्र संघ के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा है. लेटर में लिखा गया है कि मौजूदा वाइस चांसलर प्रो. एम. जगदीश कुमार छात्र हित में काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक के छात्र संघ को मान्यता नहीं दी है, जो पूरी तरह से गलत है. इसके अलावा इस लेटर में गुजरात दंगों का भी जिक्र किया गया है.
'पंडित जवाहरलाल नेहरू पर मोदी कसते है तंज'
साथ ही इस लेटर में लिखा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी सभाओं में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जिसके नाम पर यह विश्वविद्यालय बनाई गई है, उन पर तंज कसते हैं. आज वह उसी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन छात्रों को संबोधित करेंगे, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान वह एक भी नए विश्वविद्यालय नहीं खोल सके हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे.