नई दिल्ली: दिल्ली का झडोदा बॉर्डर किसान आंदोलन के तीसरे दिन आम नागरिकों की सुविधा के लिए बॉर्डर खोल दिया गया है परंतु अभी भी यहां पुलिस और बीएसएफ के जवान तैनात हैं जो हर समय यहां पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं.
पुलिस और बीएसएफ के जवान एंट्री प्वाइंट पर तैनात
जहां एक तरफ दिल्ली से एग्जिट लेने वाली रोड खुली हुई है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में एंट्री करने वाली रोड पर पुलिस टीम बैरिकेड लगाकर तैनात हैं और एंट्री करने वाले सभी वाहन चालकों पर नजर रख रही है. इतना ही नहीं इसके अलावा कई वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग भी की जा रही है और उसके बाद ही उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
दिल्ली आने वाले वाहनों की की जा रही जांच
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के शुरू होते ही पुलिस ने दिल्ली के 26 बॉर्डर को सील कर दिया था. हर बॉर्डर पर पुलिस और बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था, जो किसी भी विषम परिस्थिति को नियंत्रित कर सके. शनिवार को किसान आंदोलन के तीसरे दिन धीरे-धीरे बॉर्डर को खोला जा रहा है, जिससे दिल्ली से बाहर आने-जाने वाले वाहन चालकों को सहूलियत मिल सके.