नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी है. बता दें कि करीब 97.94 फीसदी अभ्यर्थियों ने रेजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा कर दिया है और उन्हें उनके मन पसंदीदा शहर में ही परीक्षा देने का अवसर मिला है. साथ ही उन दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने का मौका दिया है जिन्होंने परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है. हालांकि परीक्षा वाले दिन ही परीक्षा केंद्र पर उन्हें परीक्षा शुल्क जमा करना होगा.
बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर (रविवार) को भारत के 222 शहरों में आयोजित की जाएगी. जिसके लिए 1,60,831 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं करीब 97.94 फीसदी छात्रों ने रेजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा कर दिया है. वहीं इस बार आईआईटी दिल्ली ने अभ्यर्थियों को ऐसे परीक्षा केंद्र अलॉट किए हैं जो उनके द्वारा चयनित टॉप थ्री चॉइस में शामिल है. जबकि 2.06 अभ्यर्थियों को टॉप 8 चॉइस के शहरों में से ही किसी एक मे परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है.
परीक्षा देने का एक और मौका
वहीं सभी पंजीकृत दिव्यांग अभ्यर्थियों चाहे उन्होंने फीस दी हो या नहीं उन्हें उनके चयनित परीक्षा केंद्र ही अलॉट किए गए हैं. इसके अलावा भी कई छात्र ऐसे हैं जो रेजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं. ऐसे छात्रों को भी परीक्षा देने का मौका दिया गया है. हालांकि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर ही रेजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा.
परीक्षा केंद्र और शहर में हुआ इजाफा
बता दें कि जहां गत वर्ष JEE एडवांस परीक्षा 164 शहरों के 600 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी वहीं इस वर्ष इस संख्या में इजाफा देखने को मिला है. इस वर्ष यह परीक्षा 222 शहरों में आयोजित की जा रही है जिसके लिए करीब एक हज़ार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.