नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए ‘डिग्री दिखाओ’ अभियान के दूसरे दिन सोमवार को जैस्मिन शाह ने देश के सामने अपनी डिग्रियों को सार्वजनिक किया. इससे पहले रविवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपनी डिग्री दिखाई थी. पार्टी मुख्यालय में अपनी डिग्री दिखाते हुए शाह ने कहा कि मैंने आईआईटी मद्रास से बीटेक मैकेनिकल और एमटेक मैकेनिकल की डिग्री ली है, जबकि कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त की है. मुझे अपनी डिग्री पर गर्व होने के साथ ही इस बात का दुख भी है कि मैंने केवल (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री ली है, (एंटायर मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में डिग्री नहीं ले पाया.
उन्होंने कहा कि आज देश के सामने दो राजनीति के मॉडल हैं. एक ‘‘आप’’ का पढ़ा-लिखा राजनेता का मॉडल है, जिसमें पढ़े-लिखे युवाओं को प्रोत्साहन दिया जाता है और दूसरा भाजपा का प्रिंटिंग शॉप मॉडल है. भाजपा के मॉडल में अगर आप पढ़-लिख न सको तो किसी प्रिंटिंग प्रेस से डिग्री प्रिंट करवा लीजिए और अगर कोई मांगता है तो उस पर जुर्माना लगा देंगे.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जैस्मिन शाह ने कहा कि देश में नई प्रथा की शुरुआत की जा रही है. एक तरफ जहां देश के सबसे बड़े राजनेता हैं, वो कह रहे हैं कि हम डिग्री नहीं दिखाएंगे. ये राजनेता कहते हैं कि हमने तो दिल्ली और गुजरात यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, लेकिन निजी मामला बताकर डिग्री नहीं दिखाते हैं और सबूत मांगने पर जुर्माना लग जाता है. इसी के मद्देनजर 9 अप्रैल को आम आदमी पार्टी ने ‘डिग्री दिखाओ कैंपेन’ शुरू किया है.
कहा कि देश में आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो पढ़े-लिखों को राजनीति में लाकर लोगों की सेवा करने का मौका दे रही है. कई लोगों ने मुझसे यह सवाल किया था कि आपने इतनी पढ़ाई की है, तो राजनीति में क्यों आए ? समान्यतः लोगों की धारणा रही है कि कम पढ़े-लिखे लोग ही राजनीति में आते हैं. मुझे गर्व है कि मेरे पास तीन डिग्रियां हैं.