नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया को मॉस्को बेस्ड राउंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (RUR) में साल 2020 के लिए दुनियाभर के 1100 विश्वविद्यालयों में 538वां स्थान दिया गया है, जबकि गत वर्ष जामिया 631 में पायदान पर था. इसको लेकर जामिया प्रशासन ने दावा किया है कि गत वर्ष के मुकाबले जामिया की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. वहीं भारतीय स्तर पर जामिया ने 10वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
शिक्षकों को मिला श्रेय
वहीं रैंकिंग में जामिया मिलिया इस्लामिया की रैंकिंग में हुए सुधार को लेकर जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने इसका पूरा श्रेय जामिया के शिक्षकों को दिया हैं. उन्होंने कहा कि जामिया की रैंकिंग में जो लगातार सुधार हो रहा है यह शिक्षकों के असाधारण शोध और अकादमी कार्य की वजह से ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान का मुख्य आधार उसके शिक्षक होते हैं. बिना उनके सहयोग के कोई भी अकादमिक संस्थान श्रेष्ठता प्राप्त नहीं कर सकता.
टीचिंग में मिले ज्यादा अंक
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी विश्वविद्यालय की रैंकिंग के लिए कुछ मानक निर्धारित होते हैं. वही मॉस्को बेस्ड राउंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्वविद्यालय को मुख्य रूप से 4 मानकों के आधार पर रैंकिंग दी गई है शिक्षण, अनुसंधान, अंतरराष्ट्रीय विविधता और वित्तीय स्थिरता जिसमें जामिया को शिक्षण पद्धति के लिए सबसे अधिक अंक दिए गए हैं.
बता दें कि राउंड वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2010 से ही विश्व भर के सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों का अध्ययन करता आ रहा है. वहीं पिछले 10 वर्षों में अब तक लगभग 85 देशों के बेहतरीन 1100 विश्वविद्यालय आर यू आर रैंकिंग में भाग ले चुके हैं.