नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिला के जैतपुर थाना क्षेत्र में रोडरेज के ममाले में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही हैं. दोनों पक्ष मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक कट्टा भी बरामद किया गया है.
दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली थी कि जैतपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक हाथ में कट्टा लेकर दूसरे पक्ष के युवकों को गोली मारने धमकी दे रहा है. पुलिस ने अमित नामक युवक को दबोच लिया और कट्टा छीन लिया.
दो पक्षों में हुई थी कहासुनी
उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि एक पक्ष स्कूटी पर सवार था. वहीं, दूसरा पक्ष मोटरसाइकिल पर सवार थे. चोकन मंदिर के पास मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. उसके बाद मारपीट होने गली. उपायुक्त ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर राहुल, सूरज नामदेव, अंकित, ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे पक्ष के आरोपी नाजिर और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इस मारपीट में शामिल गज्जू उर्फ मोहम्मद सैफी फरार चल रहा है.
मोटरसाइकिल-स्कूटी में टक्कर के बाद विवाद
जानकारी के अनुसार इस घटना में एक पक्ष के निजार, अमित और गज्जू उर्फ मोहम्मद सफी को चोटें पहुंची हैं. वहीं, दूसरे पक्ष राहुल, सूरज, अंकित और ऋषभ मोटरसाइकिल पर सवार थे. साथ ही उनका एक सहयोगी पुलिस के आने से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि मोटरसाइकिल और स्कूटी में मामूली टक्कर के बाद विवाद बढ़ गया था.