ETV Bharat / state

जागो पार्टी का सिरसा के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, पुतला जलाकर किया विरोध - Jago party protests outside Sirsa house

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के घर के बाहर जागो पार्टी ने सिरसा का पुतला फूंका. ये विरोध प्रदर्शन जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में हुआ. इस दौरान सिरसा के इस्तीफे की मांग की गई.

Manjinder Singh Sirsa effigy was burnt
मनजिंदर सिंह सिरसा का पुतला फूंका गया
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर आज जागो पार्टी ने न सिर्फ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया बल्कि सिरसा के घर का घेराव भी किया गया. जागो पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के आवाह्नन पर पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चमन सिंह एवं प्रमुख महासचिव परमिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सिरसा के घर के बाहर जोरदार रोष प्रदर्शन किया. पंजाबी बाग क्लब के सामने से रोष प्रदर्शन की शुरूआत करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सिरसा के घर बाहर लगी पुलिस बेरीकेडिंग से पहले सड़क पर बैठकर चौपई साहिब जी का पाठ किया ओर पाठ के बाद सिरसा के पुतले का दहन किया गया.

सिरसा को क्लीन चिट देकर पाप किया गया

जागो पार्टी के दिल्ली नेता चमन सिंह ने कहा कि अकाली दल ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी एवं डेरा माफी के गंभीर गुनाहों के बाद सिरसा को क्लीन चिट देकर पाप किया है. सिरसा के ऊपर 2 एफआईआर कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी जांच के बाद हुई है पर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सिरसा को क्लीन चिट देकर सिखों को चिढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर दी ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत: योगेंद्र यादव


किसान आंदोलन से एफआईआर जोड़ रहे सिरसा

परमिन्दर पाल सिंह ने कहा कि पिछले 2 सालों से हम सिरसा की हर गलती को चुपचाप नजरअंदाज कर रहे थे. लेकिन अब अदालत के आदेश के बाद दर्ज हुई 2 एफआईआर को सिरसा जिस तरीके से हमदर्दी लेने के लिए किसान आंदोलन से जोड़ रहे हैं, वह गलत है.

सिरसा ने अपने पिछले 2 साल के कार्यकाल में अधिकारों का दुरुपयोग किया है और अब जब सिरसा के ऊपर कोर्ट के आदेशों के बाद दो एफआईआर दर्ज हो गई है तो सिरसा को तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देना होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर आज जागो पार्टी ने न सिर्फ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया बल्कि सिरसा के घर का घेराव भी किया गया. जागो पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के आवाह्नन पर पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चमन सिंह एवं प्रमुख महासचिव परमिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सिरसा के घर के बाहर जोरदार रोष प्रदर्शन किया. पंजाबी बाग क्लब के सामने से रोष प्रदर्शन की शुरूआत करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सिरसा के घर बाहर लगी पुलिस बेरीकेडिंग से पहले सड़क पर बैठकर चौपई साहिब जी का पाठ किया ओर पाठ के बाद सिरसा के पुतले का दहन किया गया.

सिरसा को क्लीन चिट देकर पाप किया गया

जागो पार्टी के दिल्ली नेता चमन सिंह ने कहा कि अकाली दल ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी एवं डेरा माफी के गंभीर गुनाहों के बाद सिरसा को क्लीन चिट देकर पाप किया है. सिरसा के ऊपर 2 एफआईआर कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी जांच के बाद हुई है पर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सिरसा को क्लीन चिट देकर सिखों को चिढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर दी ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत: योगेंद्र यादव


किसान आंदोलन से एफआईआर जोड़ रहे सिरसा

परमिन्दर पाल सिंह ने कहा कि पिछले 2 सालों से हम सिरसा की हर गलती को चुपचाप नजरअंदाज कर रहे थे. लेकिन अब अदालत के आदेश के बाद दर्ज हुई 2 एफआईआर को सिरसा जिस तरीके से हमदर्दी लेने के लिए किसान आंदोलन से जोड़ रहे हैं, वह गलत है.

सिरसा ने अपने पिछले 2 साल के कार्यकाल में अधिकारों का दुरुपयोग किया है और अब जब सिरसा के ऊपर कोर्ट के आदेशों के बाद दो एफआईआर दर्ज हो गई है तो सिरसा को तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.