नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के चुनाव का ऐलान हो गया है और नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में आज जागो पार्टी के नेता सरदार मनजीत सिंह जीके ने ग्रेटर कैलाश वार्ड से अपना नामांकन भरा.
39 सीटों पर चुनाव लड़ रही जागो पार्टी
इस दौरान जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह जीके ने बताया कि हमारी पार्टी चुनाव मैदान में गठबंधन के साथ है और हमारी पार्टी करीब 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. साथ ही उन्होंने इस दौरान बताया कि हमारी पार्टी का मुद्दा एजुकेशन गुरुद्वारों से भ्रष्टाचार मुक्त धर्म प्रचार 84 के मुद्दा और जेलों में बंद सिक्कों का मुद्दा हमारे लिए अहम है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम और हमारे प्रत्याशी सांगतो के बीच जाएंगे.
ग्रेटर कैलाश से जीके ने भरा पर्चा
बता दें कि दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी का चुनाव हो रहा है और जागो पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. आज पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने भी ग्रेटर कैलाश वार्ड से अपना नामांकन भरा है.