नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जनकपुरी निवासी जगमोहन सिंह को बिजनेस के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदानों के लिए सम्मानित किया गया है. जगमोहन सिंह को बिजनेस अवॉर्ड 2023 'बेस्ट कैश फ्लो कोच' से नवाजा गया है. राजधानी के वसंत कुंज स्थित होटल 'द ग्रैंड' में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के हाथों उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है.
जेएसए ऑनलाइन इंडिया फाउंडर: बिजनेस के लिए सर्वोत्तम तरीके बताने और उद्यमियों की वित्तीय मुश्किलों से निकलने के तरीके बताने वाले जगमोहन सिंह 'जेएसए ऑनलाइन इंडिया' के फाउंडर हैं. उनका कहना है कि "एक बिजनेस ओनर के तौर पर आप अपना कितना पैसा बैंक में रखते हैं. उसमें से कितना अपने परिवार के लिए रखते हैं. कितनी राशि का आप निवेश करते हैं. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने बजट को कितनी अच्छी तरह मैनेज करते हैं. ऐसे ही मुश्किल निर्णय लेते समय एक 'कैश फ्लो कोच' की भूमिका अहम हो जाती है. 'कैश फ्लो कोच' के रूप में अपने उत्कृष्ट कौशल के लिए ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर 2021-22 अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Monthly Salary hike: श्रमिकों को दिल्ली सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन बढ़ा
खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करना: जगमोहन सिंह का सपना एक ग्लोबल 'वित्त और संख्या विश्वविद्यालय' स्थापित करना है. हर जरूरतमंद व्यक्ति को वित्त से जुड़ी उचित शिक्षा और मार्गदर्शन मिल सकें. राजधानी दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले जगमोहन सिंह ने इस सम्मान का श्रेय जनकपुरी वासियों को दिया है. पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट जगमोहन सिंह मूल रूप से पंजाबी है. कैश फ्लो कोच का कहना है कि वे भविष्य में भी सबको कैश रिच और खुशहाल जीवन जीने में मदद करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Bhairon Marg underpass project: ऊपर रोज गुजरती है 120 से ज्यादा ट्रेनें, नीचे तैयार हो रहा अंडरपास, जानें कैसे