नई दिल्ली: एनसीआर में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. बारिश ने लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने की संभावना है. शाम को गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की भी संभावना है. चार जुलाई तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, पांच जुलाई से बारिश बढ़ेगी. मौसम विभाग का कहना है कि आठ जुलाई तक मौसम में ज्यादा उलटफेर नहीं होगा. 4 और 5 जुलाई को तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान में छाए रहेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
रविवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 65 से 98 प्रतिशत रहा. सोमवार को बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश होगी. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहेगा. चार से नौ जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूयनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस दौरान हवा की रफ्तार 8-12 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है. रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 71 रहा. इस स्तर की हवा को ''संतोषजनक'' श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR weather: मानसून के समयपूर्व आगमन से सराबोर रहा जून, जानें जुलाई की शुरुआत कैसी रहेगी?