नई दिल्लीः 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार इकबाल सिंह को आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज इकबाल सिंह की पुलिस हिरासत खत्म हो रही है. पिछले 10 फरवरी को कोर्ट ने आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 फरवरी की रात में पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया था. पिछले 16 फरवरी को इस मामले के आरोपी दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत सात दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी.
लाल किले पर झंडा फहराने का आरोप
इकबाल सिंह पर भीड़ को उकसाकर लाल किले पर झंडा फहरवाने का आरोप है. उस पर आरोप है कि वह 26 जनवरी को लाल किले से फेसबुक लाइव कर रहा था और लोगों को कह रहा था कि टॉप जाओ बब्बर शेरों. दिल्ली पुलिस ने इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा है. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लेकर लाल किले गई थी और क्राईम सीन को रिक्रिएट किया था.