नई दिल्ली: महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं. पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर मुश्किल काम को अंजाम तक पहुंचा रही हैं. अफसोस इस बात का है कि महिलाओं के साथ हमारे समाज में अपराध आज भी कम नहीं हैं. आज भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न जैसे आपराधिक मामले सामने आते हैं. धारणा ये बन चुकी है कि महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए पुरुषों पर निर्भर करती हैं.
इसी धारणा को तोड़ने की कोशिश में हैं दिल्ली पुलिस की लेडी सिंघम किरण सेठी. किरण सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर हैं और लाखों महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुकी हैं. किरण सेठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि अलग-अलग स्कूल और कॉलेज, घरेलू, नौकरी-पेशा, स्लम एरिया, बुजुर्ग समेत तमाम महिलाओं को वो आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे चुकी हैं.
ये लेडी सिंघम अब तक 7 लाख से ज्यादा महिलाओं और छात्राओं को सशक्त कर चुकी हैं.
दिव्यांग बच्चों को भी दी ट्रेनिंग
किरण सेठी ने बताया कि वो 3000 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को भी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुकी हैं. जो लड़कियां देख नहीं पाती या बोलने/सुनने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई है.
लेडी सिंघम किरण सेठी ने साल 2014 का एक वाकया साझा किया. उन्होंने बताया-
एक ब्लाइंड लड़की को कोई शख्स छेड़ रहा था और जबरन उसे अपने साथ ले जा रहा था. वहां मौजूद तमाम लोग बस तमाशा देख रहे थे. ये देखते ही मैंने उस लड़की को ना केवल उस शख्स के चंगुल से छुड़ाया, बल्कि उसे आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी. तभी से लोगों ने लेडी सिंघम नाम दे दिया.
किरण सेठी ने बताया कि 1987 में वो दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थी. तभी से महिलाओं के प्रति होते अपराधों के खिलाफ काम करती आ रही हैं. इसके साथ ही वो अपने कोच शिव कुमार कोहली के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण और उनकी रक्षा को लेकर सेल्फ डिफेंस सिखा रही हैं.
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
किरण सेठी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है. उन्होंने एक साथ 5000 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी है, जिसके बाद उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया.
जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट
दिल्ली पुलिस की महिला सिंघम कराटे, जूडो और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट रह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि वो इसकी ट्रेनिंग एक खेल के रूप में नहीं बल्कि आत्मरक्षा के रूप में देती हैं.
पढ़ें- प्रेम नगर में सिविल डिफेंस वालंटियर से दुष्कर्म, जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
पढ़ें- 2020 में 321 पुलिसकर्मियों की गई जान, कमिश्नर ने किए महत्वपूर्ण ऐलान
कोरोना स्थिति बेहतर होने पर शुरू करेंगी ट्रेनिंग
लेडी सिंघम किरण सेठी ने बताया नए साल पर नई उम्मीदों और नए लक्ष्यों के साथ वो अपने काम को आगे बढ़ाएंगी. फिलहाल वैश्विक महामारी के चलते सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग सार्वजनिक तौर पर नहीं हो पा रही है, लेकिन अब नए साल में जैसे ही स्थिति बेहतर होती है, वो फिर से छात्राओं और महिलाओं को ट्रेनिंग देने के लिए कैंप लगाएंगी.