नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में लोगों को घरेलु सजावट के सामान एवं डिजाइनर परिधान खूब पसंद आ रही हैं. एनआईएफटी से फैशन डिजाइनिंग की कोर्स कर चुकी युवा डिजाइनर आकांक्षा मिंगलानी के स्टॉल पर उनके खुद के डिजाइन किए लेडीज सूट एवं डिजाइनर परिधान लोगों के बीच क्रेज बना हुआ है. इनके पास 1200 से लेकर 8000 रुपए तक के डिजाइनर परिधान दिल्ली पवेलियन में मौजूद है.
मनीष मल्होत्रा के साथ कर चुकी हैं काम: दिल्ली के द्वारका में रहने वाली आकांक्षा अपना स्टार्टअप घर से ही चला रही हैं. मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ काम कर चुके आकांक्षा को फैशन डिजाइनिंग में 15 साल का अनुभव है एवं पिछले डेढ़ साल से आकांक्षा ने अपना स्टार्टअप को घर से ही चलाती हैं.
विदेशों में हैं क्लाइंट: आकांक्षा ने अपने प्रोडक्ट या अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि उनके कई क्लाइंट हैं जो इंडिया से बाहर के हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ काम करना सपने जैसा था. उन्हें इस व्यापार मेले में काफी अच्छा एवं सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है.
व्यापार मेले में गायक जसबीर जस्सी देंगे प्रस्तुति: व्यापार मेला में आज, 21 नवंबर को दिल्ली दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक जसबीर जस्सी प्रस्तुति देंगे. जस्सी का पहला पॉप एल्बम दिल ले गई था, जो 1998 में टाइम्स म्यूजिक के साथ रिलीज हुआ था. कार्यक्रम का अयोजन प्रगति मैदान के एम्फी थियेटर 1 में किया जाएगा. दरसल, दिल्ली दरबार में 12 दिसंबर 1911 को देश की राजधानी कोलकाता से दिल्ली में शिफ्ट करने का फैसले लिया गया था.