नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC Election 2021) के मद्देनजर महत्वपूर्ण चुनावों के मतदान का दिन है. DSGMC के अंतर्गत आने वाले सभी 46 वार्डों में आज चुनाव हो रहे हैं. राखी का त्यौहार होने के बावजूद लोग धीरे-धीरे मतदाता केंद्र का रुख कर रहे हैं. विशेष तौर पर महिलाओं में अपने मत के अधिकार के प्रयोग करने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
DSGMC Election: सुबह 11 बजे तक 4.57 फ़ीसदी मतदान, कुल 20149 वोट पड़े
इस बार के हो रहे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में 46 वार्डो के अंदर कुल 3 लाख 42 हज़ार मतदाता अपने मतों के अधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. जिनके मतदान के लिए 556 मतदाता केंद्र भी बनाए गए हैं.
गुरुद्वारा चुनाव को लेकर कालकाजी के पूर्व विधायक से खास बातचीत
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव अपने आप में काफी दिलचस्प नजर आ रहे हैं. चुनावों के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वहीं 25 अगस्त को आने वाले नतीजों में यह देखना काफी रोमांचक होगा कि आखिरकार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में किसे जीत मिलती है.