ETV Bharat / state

COVID Instructions in JNU: जेएनयू में कोरोना को लेकर छात्रों और स्टाफ को मास्क पहनने को लेकर निर्देश जारी

दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जेएनयू ने भी इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत छात्रों व स्टाफ से कोविड निर्देशों का पालन करने से साथ अन्य बातें कही गई हैं.

COVID Instructions in JNU
COVID Instructions in JNU
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण दर बढ़ रहा है. बढ़ते मामलों ने दिल्ली वालों को एक बार साल 2020 और 2021 की याद दिला दी है, जब कोरोना ने अपना कहर बरपाया था. इस बीच रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के रजिस्ट्रार की ओर से एक नोटिस जारी कर जेएनयू के छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनने का निर्देश दिया है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1,396 मामले सामने आए थे. वहीं संक्रमण दर 31% से ज्यादा है. इसके अतिरिक्त 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से चार की मौत कोरोना, जबकि एक की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,631 हो गई है.

जेएनयू के नोटिस में ये हैं निर्देश: जेएनयू ने अपने नोटिस में कहा है कि, कोविड 19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, छात्रों, कर्मचारियों और परिसर के निवासियों की भलाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों से इसके प्रसार को रोकने के लिए निम्नलिखित उपायों/कदमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया जाता है. सभी से अनुरोध है कि कोविड से निपटने के लिए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें. बार-बार हाथ धोना/सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना, हर समय सामाजिक दूरी का पालन करना आदि जरूरी है.

यह भी पढ़ें-Corona Virus: अब तक 122 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित, नया वेरिएंट बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा

कोविड से संक्रमित हैं तो दें सूचना: विश्वविद्यालय ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि, अगर कोई छात्र कॉविड से संक्रमित है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. विश्वविद्यालय की सुरक्षा शाखा को इन सलाहों के बारे में फील्ड पदाधिकारियों को पर्याप्त रूप से सूचित करने और संवेदनशील बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य केंद्र/मुख्य सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा शाखा से भी अनुरोध है कि वे रिपोर्ट किए गए कोविड-19 मामलों की सूचना प्रशासन को दें. वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और सरकार ने इसके लिए पूरी व्यवस्था कर रखी है.

यह भी पढ़ें-जेएनयू में छात्रावास आवंटन की मांग कर रहे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण दर बढ़ रहा है. बढ़ते मामलों ने दिल्ली वालों को एक बार साल 2020 और 2021 की याद दिला दी है, जब कोरोना ने अपना कहर बरपाया था. इस बीच रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के रजिस्ट्रार की ओर से एक नोटिस जारी कर जेएनयू के छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनने का निर्देश दिया है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1,396 मामले सामने आए थे. वहीं संक्रमण दर 31% से ज्यादा है. इसके अतिरिक्त 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से चार की मौत कोरोना, जबकि एक की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,631 हो गई है.

जेएनयू के नोटिस में ये हैं निर्देश: जेएनयू ने अपने नोटिस में कहा है कि, कोविड 19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, छात्रों, कर्मचारियों और परिसर के निवासियों की भलाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों से इसके प्रसार को रोकने के लिए निम्नलिखित उपायों/कदमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया जाता है. सभी से अनुरोध है कि कोविड से निपटने के लिए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें. बार-बार हाथ धोना/सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना, हर समय सामाजिक दूरी का पालन करना आदि जरूरी है.

यह भी पढ़ें-Corona Virus: अब तक 122 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित, नया वेरिएंट बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा

कोविड से संक्रमित हैं तो दें सूचना: विश्वविद्यालय ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि, अगर कोई छात्र कॉविड से संक्रमित है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. विश्वविद्यालय की सुरक्षा शाखा को इन सलाहों के बारे में फील्ड पदाधिकारियों को पर्याप्त रूप से सूचित करने और संवेदनशील बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य केंद्र/मुख्य सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा शाखा से भी अनुरोध है कि वे रिपोर्ट किए गए कोविड-19 मामलों की सूचना प्रशासन को दें. वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और सरकार ने इसके लिए पूरी व्यवस्था कर रखी है.

यह भी पढ़ें-जेएनयू में छात्रावास आवंटन की मांग कर रहे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.