ETV Bharat / state

AAP की राष्ट्रीय काउंसिल की मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को राष्ट्रीय काउंसिल की मीटिंग (National Council meeting of Aam Aadmi Party) में राष्ट्रीय सुरक्षा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि मीटिंग में हमारा मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा और चीनी घुसपैठ पर चर्चा करना था. चीन हमारे देश में अधिक घुसपैठ कर रहा है. वहीं सरकार ने चीन से आयात काफी बढ़ा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 6:20 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को राष्ट्रीय काउंसिल की मीटिंग (National Council meeting of Aam Aadmi Party) में राष्ट्रीय सुरक्षा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पार्टी इन तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्र सरकार को अपनी अनुशंसा सबमिट करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते हमने राजनीतिक स्थिति के आधार पर राज्यवार अपना आधार बढ़ाने का फैसला किया है और हमारा लक्ष्य स्टेट कमिटी का निर्माण करना और उसे मजबूत बनाना है.

राय ने बताया, "हमारा ध्यान उन राज्यों में होगा जहां चुनाव होनेवाले हैं. मीटिंग में हमारा मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा और चीनी घुसपैठ पर चर्चा करना था. चीन हमारे देश में अधिक घुसपैठ कर रहा है. वहीं सरकार ने चीन से आयात काफी बढ़ा लिया है. हम सरकार से यह अपील करते हैं कि वे इन चीजों पर ध्यान दे. वहीं हमारे देशवासियों के लिए कोई एक चीज है जो समस्याएं बढ़ा दी है और वह है महंगाई."

ये भी पढ़ेंः AAP की बैठक में चीन पर निशाना, केजरीवाल बोले- घुटनों पर लाना है तो चाइनीज सामान खरीदना बंद करें

गोपाल राय ने कहा, "केंद्र ने कुछ कीमतों को कम करके चुनाव के दौरान लोगों को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन चुनाव के बाद महंगाई फिर से बढ़ गई. इस पर ध्यान देना सरकार की जिम्मेदारी है. हम इसके लिए केंद्र से अपील करेंगे कि वह इस दिशा में ध्यान दें." आम आदमी पार्टी के अन्य नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमारे राष्ट्रीय पार्टी के लिए रोडमैप तैयार किया है.

(इनपुट- PTI)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को राष्ट्रीय काउंसिल की मीटिंग (National Council meeting of Aam Aadmi Party) में राष्ट्रीय सुरक्षा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पार्टी इन तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्र सरकार को अपनी अनुशंसा सबमिट करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते हमने राजनीतिक स्थिति के आधार पर राज्यवार अपना आधार बढ़ाने का फैसला किया है और हमारा लक्ष्य स्टेट कमिटी का निर्माण करना और उसे मजबूत बनाना है.

राय ने बताया, "हमारा ध्यान उन राज्यों में होगा जहां चुनाव होनेवाले हैं. मीटिंग में हमारा मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा और चीनी घुसपैठ पर चर्चा करना था. चीन हमारे देश में अधिक घुसपैठ कर रहा है. वहीं सरकार ने चीन से आयात काफी बढ़ा लिया है. हम सरकार से यह अपील करते हैं कि वे इन चीजों पर ध्यान दे. वहीं हमारे देशवासियों के लिए कोई एक चीज है जो समस्याएं बढ़ा दी है और वह है महंगाई."

ये भी पढ़ेंः AAP की बैठक में चीन पर निशाना, केजरीवाल बोले- घुटनों पर लाना है तो चाइनीज सामान खरीदना बंद करें

गोपाल राय ने कहा, "केंद्र ने कुछ कीमतों को कम करके चुनाव के दौरान लोगों को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन चुनाव के बाद महंगाई फिर से बढ़ गई. इस पर ध्यान देना सरकार की जिम्मेदारी है. हम इसके लिए केंद्र से अपील करेंगे कि वह इस दिशा में ध्यान दें." आम आदमी पार्टी के अन्य नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमारे राष्ट्रीय पार्टी के लिए रोडमैप तैयार किया है.

(इनपुट- PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.