नई दिल्ली: अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का क़ब्ज़ा हो गया है. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल है. इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर फंसे कुछ भारतीय लोगों की तस्वीरें आई हैं. ये लोग अफगानिस्तान के हालात बताते हुए सरकार से मदद मांग रहे हैं. इनका कहना है कि इनके पास कोई जानकारी नहीं है और एम्बसी में बात नहीं हो पा रही है.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक़ अफगानिस्तान के गुरुद्वारे से संपर्क हो रहा है और अभी वहां ३०० से ज़्यादा लोग हैं. इन लोगों ने गुरुद्वारों में शरण ली है. हवाई अड्डे पर कुल 22 लोग बताए जा रहे हैं. कुछ लोग वहां के होटलों में भी हैं.
वीडियो में लोग काबुल एयरपोर्ट पर बैठे दिख रहे हैं. जो गुहार लगाते हुए कहते हैं कि
हम लोग बाहर नहीं जा सकते हैं, फ़ायरिंग हो रही है. अंदर चोर लुटेरे घूम रहे हैं. एयर इंडिया कब आ रही है हमें नहीं पता. एम्बसी फ़ोन नहीं उठा रही. कोई इन्फ़र्मेशन नहीं है. हम लोग क्या करें. plz आप लोग हेल्प कीजिए
ग़ौरतलब है कि बीते दिन एयर स्पेस बंद हो जाने के बाद काबुल से दिल्ली आने वाली फ़्लाइट वहां से उड़ान नहीं भर सकी थी. मिली जानकारी के मुताबिक़, सरकार की ओर से इस दिशा में कोशिश की जा रही है.