नई दिल्ली: हर वर्ष के अंत में दो ऐसे विशेष दिन ऐसे आते हैं, जिनको लेकर हर किसी के मन में जश्न मनाने का उत्साह होता है. चाहे वो युवा हों, नए शादीशुदा जोड़े हों या फिर बच्चे. ये विशेष दिन हैं क्रिसमस और न्यू ईयर, जब हर कोई किसी टूरिस्ट प्लेस पर जाने की योजना बनाता है. इस बार लोगों का रुझान किन जगहों की तरफ बढ़ा है और इस समय होटल और एयर फेयर का खर्च इतना क्यों बढ़ जाता है, इन सवालों का जवाब इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के डॉ. सुभाष गोयल ने दिया.
सुभाष गोयल ने बताया कि देश में कुछ इलाके ऐसे हैं, जो हमेशा से क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए फेमस हैं. इसमें पहला नाम आता है गोवा का, क्योंकि यहां ईसाई ज्यादा हैं. वहां जमकर क्रिसमस डे और न्यू ईयर पार्टी होती हैं. इसके साथ लोगों को पार्टी के लिए मुंबई जाना भी काफी पसंद है. मेघालय, असम और अरुणाचल में भी क्रिसमस और न्यू ईयर का बेहतरीन सेलिब्रेशन होता है. वहीं बात इस साल की करें लोगों की पहली पसंद जम्मू कश्मीर बना है. इसके अलावा लोगों ने राजस्थान और पहाड़ी इलाकों का भी रुख किया है.
इस दौरान लोग सेलिब्रेशन के लिए केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी पसंद करते हैं. सुभाष ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी थाईलैंड लोगों की पसंद बना हुआ है. यहां पटाया काफी चर्चा में है. वहीं लोग अंडमार निकोबार भी घूमना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा मॉलडीव्स, मलेशिया और श्रीलंका भी इस लिस्ट में शामिल है. वहीं कुछ क्रूज भी काफी फेमस हुए हैं, जिसपर लोग घूमना और एंजॉय करना पसंद करते हैं. इसमें एलरोजा रिवर क्रूज है, जहां इस बार क्रिसमस डे सेलिब्रेशन किया जा रहा है. हालात ये हैं कि लोगों को बड़ी मुश्किल से बुकिंग मिल रही है.
यह भी पढ़ें-Christmas को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई जगह बदला है ट्रैफिक रूट
क्रिसमस और न्यू ईयर पर बढ़ जाता है किराया: उन्होंने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर हवाई सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियां अपने किराए को 30 से 50 फीसदी तक बढ़ा देती हैं. इसलिए जो लोग क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए डेस्टिनेशन प्लान करते हैं, उनको लगभग पांच-छह महीने पहले टिकट बुक कर लेनी चाहिए. अगर क्रिसमस के महज कुछ दिन पहले गोवा की एयर टिकट बुक करते हैं, तो उसकी इकोनॉमिक टिकट भी काफी महंगी मिलती है. वही अगर आप बिजनेस क्लास की टिकट बुक कराने पर आपकी जेब और अधिक ढीली हो सकती है.
यह भी पढ़ें-देशभर में आज क्रिसमस की धूम: दिल्ली में चर्च में सुबह की गई प्रार्थना