नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने मणिपुर में पिछले दो महीने से लगातार हो रही हिंसा को लेकर जंतर-मंतर स्थित यूथ कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस दफ्तर के बाद सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने धरना किया. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. श्रीनिवास बीवी ने कहा कि एक तरफ मणिपुर जल रहा है, दूसरी तरफ मोदी जी का प्रचार चल रहा है.
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मणिपुर हिंसा को 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं, लेकिन मोदी जी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. शांति की अपील तक नहीं की. दुनिया भर की बातों पर ज्ञान देने वाले प्रधानमंत्री जी, मणिपुर पर कब बोलेंगे, आज यह एक बड़ा सवाल बन गया है ? कहा कि गृह मंत्री के दौरे के बाद हिंसा और बढ़ गई है. आखिर मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए आपका प्लान क्या है ? वहां हिंसा रोकनी है लेकिन सरकार राहुल गांधी जी को रोक रही है.
ये भी पढ़ें: Manipuri Protest: मुखर्जी नगर में मणिपुर के लोगों के साथ बदसलूकी और मारपीट, थाने के सामने जमकर प्रदर्शन
हाथरस, लखीमपुर जाते हुए भी राहुल जी को रोका था लेकिन इतिहास साक्षी है कि राहुल जी जहां जाने के लिए निकलते हैं, वहां जरूर पहुंचते हैं. पीएम मोदी के पास मेरा बूथ सबसे मजबूत करने का समय है. अमित शाह के पास बिहार घूमने का वक्त है. जेपी नड्डा के पास राजस्थान जाकर झूठ परोसने का वक्त है, लेकिन इनमें से किसी के पास मणिपुर जाकर वहां का हाल जानने और लोगों के आंसू को पोछने का वक्त नहीं है.
इस बारे में निरंकुश तानाशाह और उसकी बर्बर सरकार को जवाब देना होगा. उन्होंने यह मांग कि प्रधानमंत्री, मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ें, मणिपुर में तत्काल सभी मिलिटेंट ग्रुप से हथियार छीनें, राज्य के मुख्यमंत्री को तुरंत बदलें, संविधान के तहत कार्यवाही करें और बिना देरी किये प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज उपलब्ध कराएं क्योंकि घोषित राहत पैकेज अपर्याप्त है.
ये भी पढ़ें: AAP Taunts PM Modi: आप का पीएम मोदी पर तंज, कहा- मणिपुर में हिंसा के बावजूद भाजपा विकास यात्रा कर मना रही जश्न