नई दिल्ली: चीन से आए कोरोना वायरस का कहर जहां अब भारत में दस्तक दे चुका है. वहीं इसके कारण विदेशों में पढ़ रहे भारतीय छात्र भी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वापस देश लौट रहे हैं. इटली के फ्लोरेंस शहर में मास्टर की पढ़ाई कर रही सोनालिका अग्रवाल कोरोना वायरस के डर से वापस देश लौट आई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सोनालिका ने बताया कि कैसे इटली में कोरोना वायरस का डर बना हुआ है.
इटली में कोरोना का खौफ है जारी
सोनालिका ने बताया कि वह पिछले साल जून के महीने में इटली अपनी फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई के लिए गई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक से कुछ महीनों पहले कोरोना वायरस का डर पैदा हो गया. उत्तरी इटली में इसका डर बहुत ज्यादा था लेकिन वह इटली के फ्लोरेंस शहर में थी जहां पर इतना डर नहीं था, बस लोगों को जागरूक किया जा रहा था और साफ सफाई रखने की सलाह दी जा रही थी. लेकिन अचानक से उनकी यूनिवर्सिटी पॉलिमोडा में सभी छात्रों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया.
परीक्षाएं छोड़ वापस भारत लौटी
सोनालिका ने बताया कि ऐसी स्थिति में उन्होंने इटली से वापस आना ही ठीक समझा. उन्हें लग रहा था कि कहीं ऐसा ना हो कि पूरी तरीके से प्रतिबंध लग जाए. और फिर वह वापस घर ना आ पाए. इसीलिए वह अपनी परीक्षाएं बीच में ही छोड़ कर जल्द से जल्द भारत वापस आ गए. वापस इटली जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर सोनालिका ने कहा कि अभी कुछ महीनों तक वो बिल्कुल भी वापस जाने का नहीं सोचेंगी. जब तक की कोरोना वायरस पूरी तरीके से खत्म नहीं हो जाता तब तक वह भारत छोड़कर वापस नहीं जाएंगी.