ETV Bharat / state

इंडियन कस्टम ने नशीले पदार्थों की स्मगलिंग पर कसा शिकंजा - इंडियन कस्टम

देशभर में लगे लॉकडाउन में भी इंडियन कस्टम ने सराहनीय कार्य किया और अपने सभी जोन के जरिए विदेशी करेंसी, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जब्त की है.

inndian customs screw upon drug smuggling during lockdown
इंडियन कस्टम
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 3:02 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से अब तक इंडियन कस्टम ने विदेशों से किए जा रहे एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के दौरान स्मगलिंग पर नकेल कसने की कोशिश की है. इस दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इंडियन कस्टम के सभी जोन, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के दौरान स्मगलिंग रोकने के लिए भी कार्य कर रही थी.

भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ जब्त

दिल्ली कस्टम में अब तक 592000 सिगरेट और साढ़े 4 किलो से ज्यादा मारिजुआना जब्त किया है. वहीं चेन्नई कस्टम्स ने भी 1.7 किलो मारिजुआना और 400 किलो एमडीएमए पिल्स जब्त की है. जबकि कोलकाता कस्टम ने दो लाख 76 हजार 800 सिगरेट, शिलांग कस्टम ने 300 ग्राम हेरोइन जब्त की है.

कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि अप्रैल महीने में इंडियन कस्टम ने स्मगलिंग के 135 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें स्मगलिंग किए जाने वाली गुड्स की कीमत लगभग 22 करोड़ है. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान कस्टम अधिकारियों ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है जबकि तीन व्यक्तियों पर मुकदमा चल रहा है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से अब तक इंडियन कस्टम ने विदेशों से किए जा रहे एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के दौरान स्मगलिंग पर नकेल कसने की कोशिश की है. इस दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इंडियन कस्टम के सभी जोन, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के दौरान स्मगलिंग रोकने के लिए भी कार्य कर रही थी.

भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ जब्त

दिल्ली कस्टम में अब तक 592000 सिगरेट और साढ़े 4 किलो से ज्यादा मारिजुआना जब्त किया है. वहीं चेन्नई कस्टम्स ने भी 1.7 किलो मारिजुआना और 400 किलो एमडीएमए पिल्स जब्त की है. जबकि कोलकाता कस्टम ने दो लाख 76 हजार 800 सिगरेट, शिलांग कस्टम ने 300 ग्राम हेरोइन जब्त की है.

कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि अप्रैल महीने में इंडियन कस्टम ने स्मगलिंग के 135 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें स्मगलिंग किए जाने वाली गुड्स की कीमत लगभग 22 करोड़ है. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान कस्टम अधिकारियों ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है जबकि तीन व्यक्तियों पर मुकदमा चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.