नई दिल्ली: 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर किसानों के समर्थन में इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ने इलाके में रैली निकाली और सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
ये भी पढ़ें- छतरपुर: आप नेता ने बीजेपी पार्षद को कूड़ाघर न हटाने की दी चेतावनी
शहीद दिवस पर किसानों का समर्थन
किसान बिल को लेकर किसान बॉर्डर पर हैं और लगातार दूसरे यूनियन किसानों के समर्थन में सरकार से बिल वापस लेने के लिए रैली और प्रदर्शन कर रहे है. मायापुरी इलाके में ट्रेड यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने रैली निकालकर सरकार का विरोध किया और सरकार से तीनों बिल वापस लेने की मांग की. इस बीच यूनियन ने सरकार के कई संस्थानों के निजीकरण का भी विरोध किया. साथ ही लेबर कोर्ट को भी रद्द करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- जानिए कौन है 'काला जठेड़ी गैंग' जो दिल्ली में तेजी से बढ़ा रहा वर्चस्व
किसानों को समर्थन रहेगा जारी
किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ मजदूरों की ये रैली इंडस्ट्रियल इलाके से शुरू हुई और मुख्य सड़क से होती हुई थाना इलाके से होती हुई वापस इंडस्ट्रियल इलाके में खत्म हुई. संगठन का कहना है कि आगे भी इस तरह के विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे.