ETV Bharat / state

आयकर विभाग ने आतिशी को भेजा नोटिस, AAP ने बताया केंद्र का महिला विरोधी चेहरा - AAP ने बताया केंद्र का महिला विरोधी चेहरा

आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी नेता आतिशी को नोटिस (Income Tax Notice To Aap MLA Atishi ) भेजा है. इस नोटिस में 59.79 लाख की चल संपत्ति पर सवाल उठाया गया है. हालांकि आतिशी का कहना है कि उन्होंने 2020 के चुनाव एफिडेविट में इसका जिक्र किया था. आम आदमी पार्टी ने इस नोटिस को केंद्र सरकार का महिला विरोधी चेहरा करार दिया है.

Income Tax Department notice to Aam Aadmi Party leader Atishi
प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 3:13 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी नेता आतिशी (Aam Aadmi Party leader Atishi) को केंद्रीय आयकर विभाग की तरफ से एक नोटिस मिला है. इस नोटिस में आतिशी के एफडी और म्यूचुअल फंड की कुल 59.79 लाख की चल संपत्ति पर सवाल खड़ा किया गया है. इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर सवाल उठाया.


सेंट स्टीफेंस से पढ़ाई कर टॉपर रहीं आतिशी

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साधारण से साधारण बुद्धि रखने वाला आदमी भी अगर 2020 के चुनाव का आतिशी का एफिडेविट पढ़े, तो समझ सकता है. सौरभ ने आतिशी के बैकग्राउंड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आतिशी के माता-पिता दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, इन्होंने खुद सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की और टॉपर रहीं.

इतनी क्वालिफिकेशन के बाद हो सकती है इतनी सम्पत्ति

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आतिशी शेवनिंग स्कॉलरशिप के जरिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमए किया और फिर रोड्स स्कॉलरशिप से ऑक्सफोर्ड से एमएससी किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इतने क्वालिफिकेशन के बाद कोई भी बड़ी कंपनी के साथ काम करके, रिसर्च स्कॉलर का काम करके इतना धन अर्जित कर सकता है कि उसे म्युचुअल फंड और एफडी में इन्वेस्ट करे, तो वह कुछ साल बाद करीब 60 लाख हो जाए.

2012 से पहले का है डिपॉजिट

आतिशी की चल संपत्ति को लेकर सौरभ का यह भी कहना था कि यह पूरा डिपॉजिट 2012 से पहले का है, जब आम आदमी पार्टी बनी भी नहीं थी. आतिशी ने 2015 से दिल्ली सरकार के साथ काम करना शुरू किया, वो भी एक रुपये की तनख्वाह पर. सौरभ ने यह भी कहा कि आयकर विभाग कितना खाली बैठा है. यह इस नोटिस से समझा जा सकता है. केंद्र पर भी सौरभ ने सवाल खड़े किए.

भाजपा का महिला विरोधी चेहरा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस सरकार ने स्विस बैंक से काला धन लाने की घोषणा की थी, वह 60 लाख के डिपॉजिट पर भी नोटिस भेज रही है. सौरभ का यह भी कहना था कि आज राजनीति में बहुत कम महिलाएं हैं, जो बिना किसी पॉलिटिकल बैकग्राउंड के आती हैं और यह नोटिस भाजपा की महिला विरोधी चेहरा को दिखाता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.

नौकरी छोड़कर राजनीति बदलने आए हैं

आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुरू से ही केंद्र सरकार की सारी एजेंसियां आम आदमी पार्टी के नेताओं के पीछे लगी हैं. जब वे हमारी कभी कोई गलती नहीं ढूंढ पाए, तब अब उन्होंने इनकम टैक्स का नोटिस भेजा है. आतिशी ने कहा, भाजपा को लगता है कि जो पढ़े-लिखे प्रोफेशनल लोग राजनीति में आते हैं, उन्हें ऐसी नोटिस से डराया धमकाया जा सकता है, लेकिन हम अपनी नौकरी छोड़ कर यहां राजनीति बदलने आए हैं.


ये भी पढ़ें-केंद्र का वैक्सीनेशन ड्राइव फर्जी, दिल्ली को 21 जून तक एक भी डोज नहीं मिली : आतिशी

भाजपा नेताओं को चुनौती

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अब हर दिन औसतन 2 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में युवाओं की बड़ी भागीदारी है. युवा बड़ी संख्या में सामने आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. इसलिए वैक्सीनेशन जारी रहना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि सप्लाई बनी रहे. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 17 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी नेता आतिशी (Aam Aadmi Party leader Atishi) को केंद्रीय आयकर विभाग की तरफ से एक नोटिस मिला है. इस नोटिस में आतिशी के एफडी और म्यूचुअल फंड की कुल 59.79 लाख की चल संपत्ति पर सवाल खड़ा किया गया है. इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर सवाल उठाया.


सेंट स्टीफेंस से पढ़ाई कर टॉपर रहीं आतिशी

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साधारण से साधारण बुद्धि रखने वाला आदमी भी अगर 2020 के चुनाव का आतिशी का एफिडेविट पढ़े, तो समझ सकता है. सौरभ ने आतिशी के बैकग्राउंड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आतिशी के माता-पिता दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, इन्होंने खुद सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की और टॉपर रहीं.

इतनी क्वालिफिकेशन के बाद हो सकती है इतनी सम्पत्ति

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आतिशी शेवनिंग स्कॉलरशिप के जरिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमए किया और फिर रोड्स स्कॉलरशिप से ऑक्सफोर्ड से एमएससी किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इतने क्वालिफिकेशन के बाद कोई भी बड़ी कंपनी के साथ काम करके, रिसर्च स्कॉलर का काम करके इतना धन अर्जित कर सकता है कि उसे म्युचुअल फंड और एफडी में इन्वेस्ट करे, तो वह कुछ साल बाद करीब 60 लाख हो जाए.

2012 से पहले का है डिपॉजिट

आतिशी की चल संपत्ति को लेकर सौरभ का यह भी कहना था कि यह पूरा डिपॉजिट 2012 से पहले का है, जब आम आदमी पार्टी बनी भी नहीं थी. आतिशी ने 2015 से दिल्ली सरकार के साथ काम करना शुरू किया, वो भी एक रुपये की तनख्वाह पर. सौरभ ने यह भी कहा कि आयकर विभाग कितना खाली बैठा है. यह इस नोटिस से समझा जा सकता है. केंद्र पर भी सौरभ ने सवाल खड़े किए.

भाजपा का महिला विरोधी चेहरा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस सरकार ने स्विस बैंक से काला धन लाने की घोषणा की थी, वह 60 लाख के डिपॉजिट पर भी नोटिस भेज रही है. सौरभ का यह भी कहना था कि आज राजनीति में बहुत कम महिलाएं हैं, जो बिना किसी पॉलिटिकल बैकग्राउंड के आती हैं और यह नोटिस भाजपा की महिला विरोधी चेहरा को दिखाता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.

नौकरी छोड़कर राजनीति बदलने आए हैं

आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुरू से ही केंद्र सरकार की सारी एजेंसियां आम आदमी पार्टी के नेताओं के पीछे लगी हैं. जब वे हमारी कभी कोई गलती नहीं ढूंढ पाए, तब अब उन्होंने इनकम टैक्स का नोटिस भेजा है. आतिशी ने कहा, भाजपा को लगता है कि जो पढ़े-लिखे प्रोफेशनल लोग राजनीति में आते हैं, उन्हें ऐसी नोटिस से डराया धमकाया जा सकता है, लेकिन हम अपनी नौकरी छोड़ कर यहां राजनीति बदलने आए हैं.


ये भी पढ़ें-केंद्र का वैक्सीनेशन ड्राइव फर्जी, दिल्ली को 21 जून तक एक भी डोज नहीं मिली : आतिशी

भाजपा नेताओं को चुनौती

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अब हर दिन औसतन 2 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में युवाओं की बड़ी भागीदारी है. युवा बड़ी संख्या में सामने आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. इसलिए वैक्सीनेशन जारी रहना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि सप्लाई बनी रहे. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 17 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-पैम्फलेट मामला: गंभीर ने केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी को मानहानि नोटिस भेजा

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री ने कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार के कदम को सराहाः आतिशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.