ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में अब महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई टेलीफोन की जगह वेबलिंक से होगी - नोटिफिकेशन

हाईकोर्ट में पहले अति महत्वपूर्ण मामलों की लिस्टिंग के लिए रजिस्ट्रार को फोन करना होता था, लेकिन अब इसके लिए वकीलों को वेबलिंक के जरिये मेंशन करना होगा.

In the High Court
सुनवाई टेलीफोन की जगह वेबलिंक से होगी
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:04 AM IST

Updated : May 27, 2020, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में अब अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए टेलीफोन की बजाय वेबलिंक से मेंशन करना होगा. हाईकोर्ट की ओर से जारी आज एक नोटिफिकेशन में इस आशय की सूचना दी गई.


वेबलिंक के जरिये होगी मेंशनिंग

हाईकोर्ट में पहले अति महत्वपूर्ण मामलों की लिस्टिंग के लिए रजिस्ट्रार को फोन करना होता था, लेकिन अब इसके लिए वकीलों को वेबलिंक के जरिये मेंशन करना होगा. जिस वेबलिंक पर क्लिक करने के बाद मेंशनिंग का विकल्प आएगा वह है- https://tinyurl.com/y7se5gl2 या http://164.100.68.118:8080/DHC_FILING/.

इस वेबलिंक पर सभी कार्यदिवसों पर सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे तक मेंशनिंग की जा सकेगी. वेबलिंक खोलने के बाद उसमें सभी अनिवार्य कॉलम को भरना होगा अन्यथा मेंशनिंग नहीं की जा सकेगी.


तकनीकी समस्या आने पर आईटी के ज्वायंट डायरेक्टर से संपर्क करना होगा

अगर किसी वकील को उस वेबलिंक का प्रयोग करने में कोई तकनीकी समस्या हो रही है तो वो हाईकोर्ट के हाईकोर्ट के आईटी के ज्वायंट डायरेक्टर सरसीज कुमार से उनके नंबर पर संपर्क कर सकता है.

सरसीज कुमार का नंबर है-9650006723. हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोर्ट नंबर 19 और 23 से वे वकील वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं जो अपने घर या दफ्तर से शामिल होने की स्थिति में नहीं हैं.

इन कोर्ट रुम से वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होने के लिए वकीलों को मनोज गौर से उनके नंबर पर संपर्क करना होगा.

आवेदन 5 एमबी से ज्यादा का न हो

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अति महत्वपूर्ण मामले की गंभीरता बताने के लिए दायर आवेदन 5 एमबी से ज्यादा का नहीं होना चाहिए. जैसे ही अति महत्वपूर्ण मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट करने की अनुमति मिलेगी वादी को सुनवाई की तारीख बताई जाएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में अब अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए टेलीफोन की बजाय वेबलिंक से मेंशन करना होगा. हाईकोर्ट की ओर से जारी आज एक नोटिफिकेशन में इस आशय की सूचना दी गई.


वेबलिंक के जरिये होगी मेंशनिंग

हाईकोर्ट में पहले अति महत्वपूर्ण मामलों की लिस्टिंग के लिए रजिस्ट्रार को फोन करना होता था, लेकिन अब इसके लिए वकीलों को वेबलिंक के जरिये मेंशन करना होगा. जिस वेबलिंक पर क्लिक करने के बाद मेंशनिंग का विकल्प आएगा वह है- https://tinyurl.com/y7se5gl2 या http://164.100.68.118:8080/DHC_FILING/.

इस वेबलिंक पर सभी कार्यदिवसों पर सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे तक मेंशनिंग की जा सकेगी. वेबलिंक खोलने के बाद उसमें सभी अनिवार्य कॉलम को भरना होगा अन्यथा मेंशनिंग नहीं की जा सकेगी.


तकनीकी समस्या आने पर आईटी के ज्वायंट डायरेक्टर से संपर्क करना होगा

अगर किसी वकील को उस वेबलिंक का प्रयोग करने में कोई तकनीकी समस्या हो रही है तो वो हाईकोर्ट के हाईकोर्ट के आईटी के ज्वायंट डायरेक्टर सरसीज कुमार से उनके नंबर पर संपर्क कर सकता है.

सरसीज कुमार का नंबर है-9650006723. हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोर्ट नंबर 19 और 23 से वे वकील वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं जो अपने घर या दफ्तर से शामिल होने की स्थिति में नहीं हैं.

इन कोर्ट रुम से वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होने के लिए वकीलों को मनोज गौर से उनके नंबर पर संपर्क करना होगा.

आवेदन 5 एमबी से ज्यादा का न हो

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अति महत्वपूर्ण मामले की गंभीरता बताने के लिए दायर आवेदन 5 एमबी से ज्यादा का नहीं होना चाहिए. जैसे ही अति महत्वपूर्ण मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट करने की अनुमति मिलेगी वादी को सुनवाई की तारीख बताई जाएगी.

Last Updated : May 27, 2020, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.