नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी G 20 सम्मेलन के मद्देनजर क्षेत्र में ऐतिहासिक इमारतों के मूलस्वरूप में सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं. वहीं पुरानी दिल्ली के इलाके को भी व्यवस्थित और सुंदर बनाया जाएगा. दिल्ली सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने वहां स्थित हेरिटेज साइट्स और ऐतिहासिक दरवाजों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों जैसे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करने, उचित जल निकासी प्रबंधन, सीवेज ट्रीटमेंट, स्ट्रीट लाइट के रखरखाव और क्षेत्र में साफ-सफाई स्वच्छता जैसे विभिन्न कार्यों की भी समीक्षा की.
इमरान हुसैन ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश: सबसे पहले मंत्री इमरान हुसैन ने गली कासिम जान, बल्लीमारान में ऐतिहासिक 'गालिब की हवेली' का दौरा कर उसका जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गालिब की हवेली की गरिमा को देखते हुए उसकी साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और हवेली के अंदर आकर्षक रोशनी की भी व्यवस्था की जाए. मंत्री ने प्रभावी भीड़ प्रबंधन और सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.
उसके बाद उन्होंने क्षेत्र में विरासत स्थलों और ऐतिहासिक दरवाजे जैसे पंजाबी फाटक, कटरा बिहारी लाल, पाठक नवाब लोहा, 1437 गालिब की ससुराल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी ऐतिहासिक संरचनाओं को रेड स्टोन पत्थर से उनकी मूल संरचना के साथ पुनर्जीवित किया जाना चाहिए. इन स्थानों के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसका रेस्टोरेशन मूल सामग्री और निर्माण तकनीकों, संरचनात्मक रेट्रोफिटिंग तकनीक के अनुसार विरासत संरचनाओं का संरक्षण किया जाना चाहिए.
चांदनी चौक एंट्री पॉइंट से बल्लीमारान के दौरे के दौरान उन्होंने बल्लीमारान की तरफ जाने वाली सड़क और आसपास की गलियों में बिजली के तारों को भूमिगत करने के कार्य की भी समीक्षा की. बीएसईएस के अधिकारियों ने बताया कि केबल ट्रे के प्रयोग से बिजली के लटकते तारों को आसानी से भूमिगत किया जा सकेगा और क्षेत्र की तंग गलियों में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने में भी मदद मिलेगी. मंत्री ने एमटीएनएल के अधिकारियों को पुराने टेलीफोन और इंटरनेट तारों को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: IT Raid on BBC: अरविंद केजरीवाल बोले क्या BJP देश को अपना गुलाम बनाना चाहती है?
मंत्री ने पीडब्ल्यूडी और एमसीडी के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि वे क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्य के साथ-साथ क्षेत्र में रोशनी वाले साइनेज की इंस्टॉलेशन के लिए शीघ्र मरम्मत कार्य सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि विकास कार्य के दौरान स्थानीय दुकानदारों और पैदल यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इसके साथ उन्होंने आईजीएल के अधिकारियों से क्षेत्र में भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए भी कहा है. मंत्री ने स्थानीय लोगोंं को आश्वासन दिया कि उनके क्षेत्र में गैस पाइप लाइन की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के नाम से नगालैंड के नेताओं को दिया गया मदद का झांसा, जांच में जुटी पुलिस