नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बुधवार सुबह वर्षा देखने को मिली. इसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे आ गया. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 100 से 80 प्रतिशत तक रहा. वर्षा 37.7 मिमी रिकार्ड की गई.
वहीं, यमुना नदी का जलस्तर गुरुवार को भी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. यमुना का जलस्तर बुधवार को 205.33 मीटर दर्ज किया गया था. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े के मुताबिक रात आठ बजे लोहे का पुराना रेलवे पुल पर जलस्तर 205.5 मीटर दर्ज किया गया है. फिलहाल, यमुना का जलस्तर नियंत्रण में है और लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है. हालांकि, यमुना के निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जलभराव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. बाकी दिनों की बात करें तो 28 जुलाई से 1 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. फिलहाल राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या से राहत है. यहां का वायु गुणवत्ता स्तर अच्छा बना हुआ है. पिछले 24 घंटे का एक्यूआई शाम 4 बजे तक 73 रिकॉर्ड किया गया, जोकि संतोषजनक माना जाता है. वहीं गुरुवार सुबह 7 बजे के वक्त AQI 76 रिकॉर्ड हुआ है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा आदि शहरों की भी वायु गुणवत्ता संतोषजनक रिकॉड किया गया है.
ये भी पढ़ें : Weather Update: नॉर्थ से लेकर साउथ तक बारिश का कहर, हैदराबाद में मची तबाही, अलर्ट जारी