ETV Bharat / state

World Health Day 2023: दिल्ली में IMA ने किया 'हेल्थ फॉर ऑल' वॉकथॉन का आयोजन

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 4:05 PM IST

राजधानी दिल्ली में IMA ने विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से आईएमए मुख्यालय तक वॉकथॉन का आयोजन किया.

IMA ने किया 'हेल्थ फॉर ऑल' वॉकथॉन का आयोजन
IMA ने किया 'हेल्थ फॉर ऑल' वॉकथॉन का आयोजन
IMA ने किया 'हेल्थ फॉर ऑल' वॉकथॉन का आयोजन

नई दिल्ली: वर्तमान समय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता से आप तमाम बीमारियोंं से बचाव कर सकते हैं और बीमारियों का शुरुआत में ही पता लगा सकते हैं. इससे इलाज कराने में आसानी होती है और स्वास्थ्य को होने वाले गंभीर नुकसान से भी बचाया जा सकता है. लोगों को हेल्थ समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है.

भारतीय चिकित्सा संघ ने अपनी 1750 शाखाओं के मध्यम से आज विश्व स्वास्थ दिवस मनाया है. इस अवसर पर दिल्ली में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा एक मेगा इवेंट वॉकथॉन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी वर्गों के 1000 से अधिक डॉक्टरों, जूनियर डॉक्टरों, छात्रों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल ने भाग लिया.

आईएमए का व्यापक अभियान: दिल्ली में आयोजित हुई वॉकथॉन को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्यालय तक आयोजित की गई. इस दौरान डॉक्टर और पैरामेडिकल नर्सेज स्टॉफ के हाथ में विश्व स्वस्थ्य दिवस के पोस्टर बैनर भी थे. यह वॉकथॉन डीएमए के सहयोग से आयोजित की गई. कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई. शुक्रवार शाम 7 बजे शाम IMA के सभी 4 लाख सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में एक दीया जलाएंगे. यह आईएमए का व्यापक अभियान बताया जा रहा है. इस अभियान में सभी डॉक्टर, छात्र और स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Corona In India: लगातार बेलगाम हो रहा कोरोना, दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा केस

वर्ल्ड हेल्थ डे के लिए थीम निर्धारित: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हर साल वर्ल्ड हेल्थ डे के लिए थीम निर्धारित करता है. उसी के आधार पर यह मनाया जाता है. इस वर्ष थीम "हेल्थ फॉर ऑल" रखी गई है. यह थीम इस सोच को दर्शाती है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव अधिकार है. जब भी किसी को स्वास्थ्य के संबंध में जो भी मदद चाहिए, वो बिना किसी वित्तीय कठिनाइयों के उसको मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Corona Update: गाजियाबाद में कोरोना के 24 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 103

IMA ने किया 'हेल्थ फॉर ऑल' वॉकथॉन का आयोजन

नई दिल्ली: वर्तमान समय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता से आप तमाम बीमारियोंं से बचाव कर सकते हैं और बीमारियों का शुरुआत में ही पता लगा सकते हैं. इससे इलाज कराने में आसानी होती है और स्वास्थ्य को होने वाले गंभीर नुकसान से भी बचाया जा सकता है. लोगों को हेल्थ समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है.

भारतीय चिकित्सा संघ ने अपनी 1750 शाखाओं के मध्यम से आज विश्व स्वास्थ दिवस मनाया है. इस अवसर पर दिल्ली में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा एक मेगा इवेंट वॉकथॉन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी वर्गों के 1000 से अधिक डॉक्टरों, जूनियर डॉक्टरों, छात्रों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल ने भाग लिया.

आईएमए का व्यापक अभियान: दिल्ली में आयोजित हुई वॉकथॉन को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्यालय तक आयोजित की गई. इस दौरान डॉक्टर और पैरामेडिकल नर्सेज स्टॉफ के हाथ में विश्व स्वस्थ्य दिवस के पोस्टर बैनर भी थे. यह वॉकथॉन डीएमए के सहयोग से आयोजित की गई. कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई. शुक्रवार शाम 7 बजे शाम IMA के सभी 4 लाख सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में एक दीया जलाएंगे. यह आईएमए का व्यापक अभियान बताया जा रहा है. इस अभियान में सभी डॉक्टर, छात्र और स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Corona In India: लगातार बेलगाम हो रहा कोरोना, दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा केस

वर्ल्ड हेल्थ डे के लिए थीम निर्धारित: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हर साल वर्ल्ड हेल्थ डे के लिए थीम निर्धारित करता है. उसी के आधार पर यह मनाया जाता है. इस वर्ष थीम "हेल्थ फॉर ऑल" रखी गई है. यह थीम इस सोच को दर्शाती है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव अधिकार है. जब भी किसी को स्वास्थ्य के संबंध में जो भी मदद चाहिए, वो बिना किसी वित्तीय कठिनाइयों के उसको मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Corona Update: गाजियाबाद में कोरोना के 24 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 103

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.