नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन इलाके में मथुरा रोड के ऑपोजिट चक्कर वाली मस्जिद के पास बने अवैध निर्माण के खिलाफ पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान और अर्ध सैनिक बलों के जवान भी शामिल हैं.
काफी पुरानी है दरगाह: यहां के दरगाह के खादिम युसुफ बेग ने बताया कि यहां पर दरगाह काफी लंबे समय से थी. पहले प्रशासन ने हमसे फुटपाथ मांगी थी. हमने उसे दे दिया, लेकिन इसके बावजूद भी यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि यह दरगाह काफी पुरानी है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
जी-20 को लेकर दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने की योजना: बता दें लगातार राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जी-20 को लेकर दिल्ली को साफ-सुथरा और सुंदर शहर बनाने की योजना है, जिसको लेकर कई जगह अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है.बीते दिनों आईटीओ पर भी मंदिर, मस्जिद के बाहर और अन्य जगहों पर बने अतिक्रमण को हटाया गया था. राजधानी में कई ऐसे इलाकें हैं, जहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. शासन- प्रशासन द्वारा समझाइश और नोटिस देने के बावजूद भी लोग अवैध अतिक्रमण करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे में संबंधित विभाग भी अब सख्त हो गया है और अवैध कब्जों पर अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Morbi Bridge collapse : मोरबी कोर्ट ने ओरेवा के एमडी की जमानत याचिका खारिज की