नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तस्कर को अपनी हिरासत में ले लिया है. अभियुक्त की पहचान ओल्ड सीलमपुर निवासी मोहम्मद सगीर के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके कब्जे से 6 देसी पिस्तौल बरामद की है.
आरोपी मोहम्मद सगीर यूपी से खरीदता था हथियार: आरोपी मोहम्मद सगीर ने बताया कि वह यूपी के खुर्जा निवासी मोहम्मद आमिर से ये अवैध हथियार पांच हजार रुपये में खरीदता था और उसे दिल्ली लाकर 10 हजार रुपये में बेचता था. साथ ही उसने बताया कि वह मोहम्मद आमिर से अवैध हथियार खरीदकर उन्हें ऊंची दर पर बेचता था. इसके लिए वह मोहम्मद आमिर को एडवांस में रुपए देकर रखता था. मोहम्मद आमिर ने उसे बताया था कि वह आगे प्रेम सिंह से हथियार खरीदता है. प्रेम सिंह को यूपी पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसकी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को सील भी किया था.
ढाबा के जरिए अवैध हथियारों की करता था तस्करी: क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि सगीर ओल्ड सीलमपुर में ढाबा चलाता था. बताया जा रहा है कि वह ढाबे की आड़ में अवैध हथियारों की तस्करी का धंधा करता था. ढाबा तो सिर्फ दिखावा था. ढाबा के माध्यम से वह नए ग्राहकों से मिलता था और अपने हथियार बेचने के लिए डील करता था. ढाबा के कारण उस पर कभी किसी को शक नहीं होता था.
ये भी पढ़ें: Dispute Between Two Parties: दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच