नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आईआईटी दिल्ली ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान द्विभाषी स्पर्श किताबों का विमोचन किया गया, जो गांधी जी की जिंदगी से जुड़ी है.
![IIT Delhi released bilingual touch book for visually impaired](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-iit-7201753_02102019232857_0210f_1570039137_89.jpg)
बता दें कि आईआईटी दिल्ली में गांधीजी की 150वीं जयंती पर एक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कैंपस में रहने वाले छात्रों ने महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित भजन और सद्भावना गीत गाए. इसके अलावा फैंसी ड्रेस कंपटीशन का भी आयोजन किया गया. जिसमें आईआईटी के सभी सदस्य महात्मा गांधी की वेशभूषा में आए और उन्होंने गांधीजी की जिंदगी से संबंधित एक लाइन ऐसी बोली जो उन्हें कहीं ना कहीं गांधीजी से जोड़ती है.
![IIT Delhi released bilingual touch book for visually impaired](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-iit-7201753_02102019232857_0210f_1570039137_29.jpg)
तीन किताबों का विमोचन
वहीं इस दौरान रेड लाइन फाउंडेशन ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए तीन द्विभाषी किताबें लांच की, जिनमें से एक किताब महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित है. जिसका नाम है 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी'. वहीं दूसरी किताब है 'भारत को जाने' और तीसरी है 'अतुल्य भारत'. इन किताबों को अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में लिखा गया है. साथ ही इनमें चित्रों और ब्रेल स्क्रिप्ट का भी प्रयोग किया गया है, जिससे दृष्टिबाधित लोग भी बिना किसी समस्या के इन पुस्तकों का अध्ययन कर सकें.
इस मौके पर आईआईटी में काम करने वाले 19 सफाई कर्मचारियों को कई सुविधाएं दी गईं. साथ ही आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर वी रामगोपाल ने उनकी सेवा के लिए उन्हें सम्मानित भी किया.