ETV Bharat / state

Lockdown: IFTU के कर्मचारियों ने 62 परिवारों को बांटा सूखा राशन - (IFTU workers union

लॉकडाउन (Lockdown) में कई संस्थाएं गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन (Indian Federation of Trade Unions) की ओर से दिल्ली (Delhi) के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन (ration) दिया जा रहा है.

IFTU workers union distributed ration to needy people in Delhi in lockdown
राशन वितरित
author img

By

Published : May 27, 2021, 5:53 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में कई लोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और एक मिसाल पेश कर रहे हैं. इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन (IFTU) की ओर से दक्षिण दिल्ली स्थित ओखला फेस 2, गिरी नगर और नवजीवन कैंप, गोविंदपुरी के इलाकों में जरूरतमंद मजदूर परिवारों को सूखा राशन (ration) बांटा गया.

IFTU ने 62 परिवारों को बांटा राशन.

ये भी पढ़ें-द्वारका: बीजेपी की पूर्व पार्षद ने गरीबों को बांटा सूखा राशन

कामगार यूनियन के अध्यक्ष अनिमेष दास ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) में कई ऐसे परिवार हैं, जिनके पास राशन (ration) कार्ड नहीं है. सरकार की ओर से जो राशन दिए जाने का ऐलान किया गया है, वह अभी तक शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में कई परिवार खाने और राशन (ration) के लिए परेशान हो रहे हैं. इसके लिए IFTU कामगार यूनियन (IFTU workers union) की ओर से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन (ration) दिया जा रहा है. पिछले 2 हफ्ते से अब तक हम करीब 500 लोगों को राशन (ration) दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित कर रही समाज सेविका राखी सिसोदिया

इन इलाकों में ration वितरित किया गया

इसी कड़ी में ओखला फेस 2, गिरी नगर, गोविंदपुरी इलाके के करीब 62 परिवारों को सूखा राशन (ration) वितरित किया गया. जिसमें आटा, चावल दाल आदि लोगों को दिया गया.

ये भी पढ़ें-मेरे अपने फाउंडेशन की पहल, कृष्णा नगर में जरूरतमंदों में बांटा राशन

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में कई लोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और एक मिसाल पेश कर रहे हैं. इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन (IFTU) की ओर से दक्षिण दिल्ली स्थित ओखला फेस 2, गिरी नगर और नवजीवन कैंप, गोविंदपुरी के इलाकों में जरूरतमंद मजदूर परिवारों को सूखा राशन (ration) बांटा गया.

IFTU ने 62 परिवारों को बांटा राशन.

ये भी पढ़ें-द्वारका: बीजेपी की पूर्व पार्षद ने गरीबों को बांटा सूखा राशन

कामगार यूनियन के अध्यक्ष अनिमेष दास ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) में कई ऐसे परिवार हैं, जिनके पास राशन (ration) कार्ड नहीं है. सरकार की ओर से जो राशन दिए जाने का ऐलान किया गया है, वह अभी तक शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में कई परिवार खाने और राशन (ration) के लिए परेशान हो रहे हैं. इसके लिए IFTU कामगार यूनियन (IFTU workers union) की ओर से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन (ration) दिया जा रहा है. पिछले 2 हफ्ते से अब तक हम करीब 500 लोगों को राशन (ration) दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित कर रही समाज सेविका राखी सिसोदिया

इन इलाकों में ration वितरित किया गया

इसी कड़ी में ओखला फेस 2, गिरी नगर, गोविंदपुरी इलाके के करीब 62 परिवारों को सूखा राशन (ration) वितरित किया गया. जिसमें आटा, चावल दाल आदि लोगों को दिया गया.

ये भी पढ़ें-मेरे अपने फाउंडेशन की पहल, कृष्णा नगर में जरूरतमंदों में बांटा राशन

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.