ETV Bharat / state

'मैं भी केजरीवाल' अभियान के तहत हम 96 लाख लोगों से मिले, अब शुरू होगा जन संवाद कार्यक्रम: AAP - आम आदमी पार्टी

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी से विधायक और दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष ऋतुराज झा ने कहा कि 'मैं भी केजरीवाल' अभियान के तहत हम 96 लाख लोगों से मिले हैं. 4 जनवरी 2024 से जन संवाद कार्यक्रम शुरू होगा

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 9:08 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 9:15 PM IST

आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से विधायक और दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष ऋतुराज झा, जीतेंद्र सिंह तोमर, कुलदीप कुमार और राजेश ने सोमवार को पार्टी कार्यालय प्रेस कांफ्रेंस की. ऋतुराज झा ने कहा कि 1 से 30 दिसंबर तक दिल्ली में मैं भी केजरीवाल अभियान चलाया गया. जितना हमने सोचा था. उससे ज्यादा अच्छा रिजल्ट आया. हमारे कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर एक एक व्यक्ति से मिले. इस दौरान 23 लाख 82 हजार 122 घरों को कवर किया गया. यदि 1 घर मे 4 लोगों का परिवार है तो इस तरह करीब 96 लाख लोगों से डायरेक्ट संवाद किया गया.

जितेंद्र तोमर ने कहा कि अभियान में लोगों से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि यह आम आदमी पार्टी को खत्म करने की राजनीति है और कुछ नहीं है. भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है. भले ही ओ केजरीवाल को गिरफ्तार कर लें लेकिन किसी भी परिस्थिति में अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे. अभियान के दौरान यह राय जनता की बनी.

ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का सवाल: यमुना की सफाई और संरक्षण के लिए AAP ने क्या किया?

प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान की सफलता के बाद अब हम पूरी दिल्ली में 'मैं भी केजरीवाल' जन संवाद अभियान शुरू करने जा रहे हैं. हमारा जन संवाद अभियान 4 जनवरी 2024 से शुरू होगा. दिल्ली में लगभग 44 लाख घर हैं जिनमें से 24 लाख घरों तक पहुंचने में हम लोग सफल रहे हैं.

ईडी की ओर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं दूसरी ओर इस नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताते हुए आम आदमी पार्टी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक दिल्ली के सभी वार्ड में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इस जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को बताया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करना
चाहती है.

1 से 10 जनवरी तक चलेगा जन संवाद

दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे डोर टू डोर अभियान में दिल्ली के लोगों की क्या राय है. उसको बताने के लिए अब हम हर वार्ड में जन संवाद करने जा रहे हैं. एक फर्जी शराब घोटाले में मोदी सरकार ने पहले से ही मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में बंद कर रखा है. हमारे सभी विधायकों और पार्षदों ने सीएम से निवेदन किया था कि अगर मोदी सरकार उनको भी गिरफ्तार कर लेती है तो उन्हें किसी भी हालत में अपना इस्तीफा नहीं देना है.

हमारे इस निवेदन पर मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि मैं दिल्ली की जनता से राय लेकर ही कुछ फैसला लूंगा. हमारे संगठन महामंत्री ड्रा. संदीप पाठक और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में हम लोगों ने ये मुहिम चलाई और इसमें हमने कामयाबी हासिल की. प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता अपने बेटे अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. दिल्ली के लोगों का कहना है कि हम हर हाल में अपने मुख्यमंत्री के साथ हैं.

भाजपा जिस तरीके से षड्यंत्र करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की कोशिश कर रही है उसको लेकर दिल्ली की जनता गुस्से में है. आज दो बड़े राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है. दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. गोवा और गुजरात में हमारे विधायक हैं. इसी वजह से भाजपा बुरी तरह डरी हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी ने की अनधिकृत निर्माण के लिए बुक की गई संपत्तियों को बिजली कनेक्शन देने की मांग

आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से विधायक और दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष ऋतुराज झा, जीतेंद्र सिंह तोमर, कुलदीप कुमार और राजेश ने सोमवार को पार्टी कार्यालय प्रेस कांफ्रेंस की. ऋतुराज झा ने कहा कि 1 से 30 दिसंबर तक दिल्ली में मैं भी केजरीवाल अभियान चलाया गया. जितना हमने सोचा था. उससे ज्यादा अच्छा रिजल्ट आया. हमारे कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर एक एक व्यक्ति से मिले. इस दौरान 23 लाख 82 हजार 122 घरों को कवर किया गया. यदि 1 घर मे 4 लोगों का परिवार है तो इस तरह करीब 96 लाख लोगों से डायरेक्ट संवाद किया गया.

जितेंद्र तोमर ने कहा कि अभियान में लोगों से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि यह आम आदमी पार्टी को खत्म करने की राजनीति है और कुछ नहीं है. भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है. भले ही ओ केजरीवाल को गिरफ्तार कर लें लेकिन किसी भी परिस्थिति में अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे. अभियान के दौरान यह राय जनता की बनी.

ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का सवाल: यमुना की सफाई और संरक्षण के लिए AAP ने क्या किया?

प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान की सफलता के बाद अब हम पूरी दिल्ली में 'मैं भी केजरीवाल' जन संवाद अभियान शुरू करने जा रहे हैं. हमारा जन संवाद अभियान 4 जनवरी 2024 से शुरू होगा. दिल्ली में लगभग 44 लाख घर हैं जिनमें से 24 लाख घरों तक पहुंचने में हम लोग सफल रहे हैं.

ईडी की ओर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं दूसरी ओर इस नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताते हुए आम आदमी पार्टी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक दिल्ली के सभी वार्ड में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इस जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को बताया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करना
चाहती है.

1 से 10 जनवरी तक चलेगा जन संवाद

दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे डोर टू डोर अभियान में दिल्ली के लोगों की क्या राय है. उसको बताने के लिए अब हम हर वार्ड में जन संवाद करने जा रहे हैं. एक फर्जी शराब घोटाले में मोदी सरकार ने पहले से ही मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में बंद कर रखा है. हमारे सभी विधायकों और पार्षदों ने सीएम से निवेदन किया था कि अगर मोदी सरकार उनको भी गिरफ्तार कर लेती है तो उन्हें किसी भी हालत में अपना इस्तीफा नहीं देना है.

हमारे इस निवेदन पर मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि मैं दिल्ली की जनता से राय लेकर ही कुछ फैसला लूंगा. हमारे संगठन महामंत्री ड्रा. संदीप पाठक और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में हम लोगों ने ये मुहिम चलाई और इसमें हमने कामयाबी हासिल की. प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता अपने बेटे अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. दिल्ली के लोगों का कहना है कि हम हर हाल में अपने मुख्यमंत्री के साथ हैं.

भाजपा जिस तरीके से षड्यंत्र करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की कोशिश कर रही है उसको लेकर दिल्ली की जनता गुस्से में है. आज दो बड़े राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है. दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. गोवा और गुजरात में हमारे विधायक हैं. इसी वजह से भाजपा बुरी तरह डरी हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी ने की अनधिकृत निर्माण के लिए बुक की गई संपत्तियों को बिजली कनेक्शन देने की मांग

Last Updated : Jan 1, 2024, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.