नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 45 में रहने वाली एक महिला द्वारा थाना सेक्टर 39 पर अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि पति द्वारा उसकी सहेली के व्हाट्सएप नंबर पर तमंचे का फोटो भेज कर जान से मारने की धमकी गई है. पति पत्नी के बीच ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला सत्र न्यायालय में तलाक का मुकदमा चल रहा है. इस मामले में पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव वालिया ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 506 व 509 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर-45 निवासी एक महिला को उसकी अमेरिका में रह रही सहेली के व्हाट्सएप पर तमंचे का फोटो भेजकर धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इस मामले में अपने पति के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का उसके पति से तलाक का मुकदमा भी चल रहा है. सेक्टर-45 निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है, करीब दो साल से उसका सुरजपुर कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है. आरोप पति महिला के साथ मारपीट करता है. इससे पहले वह दो बार जेल जा चुका है. कुछ दिनों पहले उसने महिला की फेसबुक से उसके फोटो लेकर नंबर के साथ किसी अज्ञात युवती के अकाउंट से शेयर कर दिए. इस मामले में पीड़िता ने साइबर थाने में भी शिकायत दी है.
वहीं अब आरोपी ने महिला की सहेली जो कि अमेरिका में रहती है, उसके व्हाट्सएप पर तमंचे का फोटो भेजा है, साथ ही पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है और यह बात उस तक पहुंचने को कहा है. इस घटना से पीड़िता व उसकी सहेली दोनों ही डरी हुई हैं. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद महिला थाने की कर्मचारियों के खिलाफ FIR, पति को गर्भपात की धारा में फंसाने की साजिश का आरोप, RTI में खुलासा