नई दिल्लीः पवित्र रमजान महीनों के दौरान दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में लोगों का हुजूम देखने ही बनता है. यहां पर लाइन लगाकर जमीन पर बैठकर लोगों का एक साथ बैठकर इफ्तार खोलते हुए देखना बेहद ही दिलचस्प कहानी बयां करती है. इस दौरान महिलाएं अलग लाईन में बैठकर अपना इफ्तार खोलते हुए नजर आती हैं. पूरे विश्व को अमन शांति का संदेश देने वाला पवित्र रमजान महीना 24 तारीख से पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद में लोगों का हर्षोल्लास देखते ही बनता है. यहां पर दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों से भी महिला, पुरुष, बच्चे और बूढ़े सभी लोग अपनी-अपनी इबादत करने के लिए पहुंच रहे हैं.
यहां की रौनक और रूहानियत का अलग ही महत्व है. यहां पर लगने वाली दुकानों की रौनक अलग कहानी बयां करती है. यहां पर आम दिनचर्या की चीजों से लेकर खाने-पीने के सामानों की भरमार है. आप यहां पर इबादत के साथ-साथ खरीदारी का भी खूब लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर आए हुए लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि यह महीना मुसलमानों के लिए बेहद ही खास महीना होता है. इस महीने में रखा गया रोजा अल्लाह से कनेक्ट होने का सीधा जरिया होता है.
रोजा इफ्तार सुबह 4 बजे से शहरी का आयोजन होता है. सभी लोग तरो-ताजा होकर सभी लोग एक साथ मिल बैठकर भोजन ग्रहण करते हैं. इसके बाद पूरे दिन तक एक बूंद भी सेवन करना वर्जित होता है. पूरे दिन में 5 बार की नमाज अदा करना अनिवार्य होता है. रोजेदार को सिर्फ सच्चाई, सफाई और पवित्रता का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. शाम को 6 बजे के नमाज होने के बाद सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी लोग एक साथ या परिवार संबंधी के साथ मिल बैठकर फलाहार और भोजन ग्रहण करते हुए रोजा इफ्तार पार्टी करते हैं.
स्थानीय दुकानदार मोहम्मद जाकिर ने बताया कि हम पूरे साल जामा मस्जिद की चौखट पर दुकान लगाते हैं. लेकिन रमजान के पवित्र महीने के दौरान लोगों और मस्जिद की रौनक बढ़ जाती है. हम खुदा से लोगों के भाईचारे और शांतिपूर्ण जीवन के लिए दूवा मांगते हैं. सभी लोग प्रेम और भाईचारे के साथ रहे. यही खुदा से दुआा है. वहीं एक दिल्ली के रहने वाले परिवार ने बताया कि जामा मस्जिद में आकर बहुत ही सकून और शांति का एहसास होता है. हम लोग यहां बराबर आते ही रहते हैं. वहीं दिल्ली से आए परिवार अदीबा ने कहा कि जामा मस्जिद आकर बहुत अच्छा लगता है.
ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed: गाड़ी 'पलटने' की आशंका से दहशत में अतीक, बोला- हो सकती है हत्या