ETV Bharat / state

Holi 2023: ललित महाजन स्कूल में फूलों और चंदन से खेली गई होली - होली 2023

होली का त्योहार खासकर युवाओं और बच्चों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. इसी कड़ी में दिल्ली के वसंत विहार स्थित ललित महाजन स्कूल में छात्र-छात्राओं ने फूलों की पंखुड़ियों और चंदन से होली खेली.

ललित महाजन स्कूल में खेली गई होली
फूलों और चंदन से होली
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 1:01 PM IST

ललित महाजन स्कूल में खेली गई होली

नई दिल्ली: रंगो का त्योहार होली एक ऐसा त्योहार है, जो देश के साथ-साथ कई जगह विदेशों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली रंग और गुलाल के अलावा कई जगह फूलों से भी खेली जाती है. इस दौरान तरह-तरह के पकवान भी बनते हैं. हालांकि मथुरा वृन्दावन की होली सबसे खास होती है. वृन्दावन की लठमार होली पूरी दुनियां मे प्रसिद्ध है.

देशभर के स्कूलों मे भी होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. होली के दिन स्कूलों मे छुट्टी होती है, इसलिए स्कूल बंद होने के पहले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच होली की धूम देखने को मिलती है. इसके साथ छात्र अपने दोस्तों के साथ भी रंग और गुलाल की होली खेलते हैं. साथ ही अपने शिक्षकों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा वसंत विहार के ललित महाजन स्कूल में देखने को मिला है, जहां छात्र-छात्राओं ने जमकर होली का आनंद लिया. साथ ही स्कूल से पास आउट हो चुके छात्रों के साथ शिक्षकों ने होली खेली.

ये भी पढ़ें: Unique Holi : छतरी होली की अनूठी परंपरा से मिलता है खुशहाली का आशीर्वाद

हालांकि यहां की होली और स्कूलों से अलग थी. यहां रंग और ग़ुलाल से नहीं बल्कि फूलों और चंदन से होली खेली गई. स्कूल के शिक्षिकाओं ने गाना बजाना किया, जिसपर स्कूल के सभी शिक्षिकाएं और पूर्व छात्रों ने जमकर डांस किया. इस दौरान एक दूसरे पर फूलों की बरसा कर होली का जमकर आनंद उठाया. स्कूल की प्रिंसिपल ने खुद सभी को माथे एवं गाल पर चंदन लगाकर पर्व को मनाया. इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं राधा कृष्ण बनकर खूब नृत्य किया.

बाद मे होली का पारम्परिक पकवान, गुजिया एवं अन्य मिठाई खा कर सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. इसके साथ छात्र-छात्राओं ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिचवाया. होली तो वैसे हर वर्ग के लोग काफी धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन बच्चों के लिए ये त्योहार खास होता है. बच्चे जितना इस त्योहार में इंजॉय करते हैं, शायद और किसी त्योहार में नहीं करते होंगे. बता दें कि होली इस साल देशभर में 8 मार्च को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Holi Traditional Recipe : घर पर आनंद लें राजस्थान की प्रसिद्ध बीकानेरी भुजिया का

ललित महाजन स्कूल में खेली गई होली

नई दिल्ली: रंगो का त्योहार होली एक ऐसा त्योहार है, जो देश के साथ-साथ कई जगह विदेशों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली रंग और गुलाल के अलावा कई जगह फूलों से भी खेली जाती है. इस दौरान तरह-तरह के पकवान भी बनते हैं. हालांकि मथुरा वृन्दावन की होली सबसे खास होती है. वृन्दावन की लठमार होली पूरी दुनियां मे प्रसिद्ध है.

देशभर के स्कूलों मे भी होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. होली के दिन स्कूलों मे छुट्टी होती है, इसलिए स्कूल बंद होने के पहले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच होली की धूम देखने को मिलती है. इसके साथ छात्र अपने दोस्तों के साथ भी रंग और गुलाल की होली खेलते हैं. साथ ही अपने शिक्षकों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा वसंत विहार के ललित महाजन स्कूल में देखने को मिला है, जहां छात्र-छात्राओं ने जमकर होली का आनंद लिया. साथ ही स्कूल से पास आउट हो चुके छात्रों के साथ शिक्षकों ने होली खेली.

ये भी पढ़ें: Unique Holi : छतरी होली की अनूठी परंपरा से मिलता है खुशहाली का आशीर्वाद

हालांकि यहां की होली और स्कूलों से अलग थी. यहां रंग और ग़ुलाल से नहीं बल्कि फूलों और चंदन से होली खेली गई. स्कूल के शिक्षिकाओं ने गाना बजाना किया, जिसपर स्कूल के सभी शिक्षिकाएं और पूर्व छात्रों ने जमकर डांस किया. इस दौरान एक दूसरे पर फूलों की बरसा कर होली का जमकर आनंद उठाया. स्कूल की प्रिंसिपल ने खुद सभी को माथे एवं गाल पर चंदन लगाकर पर्व को मनाया. इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं राधा कृष्ण बनकर खूब नृत्य किया.

बाद मे होली का पारम्परिक पकवान, गुजिया एवं अन्य मिठाई खा कर सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. इसके साथ छात्र-छात्राओं ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिचवाया. होली तो वैसे हर वर्ग के लोग काफी धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन बच्चों के लिए ये त्योहार खास होता है. बच्चे जितना इस त्योहार में इंजॉय करते हैं, शायद और किसी त्योहार में नहीं करते होंगे. बता दें कि होली इस साल देशभर में 8 मार्च को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Holi Traditional Recipe : घर पर आनंद लें राजस्थान की प्रसिद्ध बीकानेरी भुजिया का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.