नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने ऐतिहासिक इमारतों को 15 जून तक पर्यटकों के लिए बंद करने का फैसला किया है. इस संबंध में एएसआई मॉन्यूमेंट डायरेक्टर एनके पाठक ने आदेश जारी किया है.
पढ़ें- दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी
ऐतिहासिक इमारत 15 जून तक रहेंगे बंद
कोरोना संक्रमण की वजह से ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करने के लिए पर्यटकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मई माह में जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक पहले पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक इमारत 31 मई तक के लिए बंद करने का फैसला किया गया था. लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखते हुए ऐतिहासिक इमारतों को बंद रखने की तारीख को आगे बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है.
बता दें कि एएसआई के द्वारा जारी किए गए इस आदेश के तहत संरक्षित मॉन्यूमेंट और संग्रहालय बंद रहेंगे.