नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली भाजपा प्रदेश मंदिर प्रकोष्ठ ने एक भव्य हिंदू नव वर्ष महोत्सव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विदेश एवं संस्कृत राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव गौतम, बीजेपी नेता विजय गोयल, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के अलावा देशभर के कई जाने-माने संत महामंडलेश्वर शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दीप प्रज्वलित कर इस का शुभारंभ किया. इस मौके पर वरिष्ठ महंतों और संतों का सम्मान भी किया गया. इस दौरान भगवान कृष्ण की झांकियों ने प्रस्तुति दी और केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने कन्याओं का पूजन किया और उनके चरण वंदन किए.
कार्यक्रम की शुरुआत में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता विजय गोयल भी पहुंचे थे. दिल्ली के कई बड़े नेता आज इस नववर्ष महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे और सनातन धर्म का प्रचार किया कार्यक्रम में पहुंचे पुजारियों और साधु संतो का बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने सम्मान और स्वागत किया. चारों तरफ जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे लग रहे थे, वहीं इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता भी भगवान के गीतों पर थिरकते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें: Man Ki Baat 100th Episode: मन की बात के 100 वें एपिसोड के प्रसारण को लेकर दिल्ली बीजेपी ने बनाया खास प्लान
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है. नववर्ष आगमन को लेकर हिंदू समाज में उत्साह का माहौल देखा गया है. कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की झांकी ने लोगों का मन मोहा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भगवान श्री कृष्ण पर पुष्प अर्जित किए और होली के गीत गाए गए. भगवान कृष्ण और राधा की झांकियों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और लोगों ने फूलों की होली खेली. तालकटोरा स्टेडियम आज हजारों की संख्या में लोगों से खचाखच भरा हुआ था. जहां चारों तरफ सिर्फ एक ही नारा जय श्रीराम जय श्रीराम का गूंज रहा था. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे साधु-संतों ने केंद्र सरकार की तारीफ की और कहा कि मौजूदा सरकार अच्छा कार्य कर रही है. दिल्ली भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक जरनैल सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का स्वागत किया धन्यवाद किया.
इसे भी पढ़ें: Delhi Free Electricity: बिजली मंत्री का LG पर आरोप- फाइल पास नहीं किया तो 46 लाख लोगों की मुफ्त बिजली हो जाएगी बंद