नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार अब हाईटेक मशीन का इस्तेमाल करेगी. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने सोमवार को राजेंद्र नगर विधानसभा में जापानी जेटिंग मशीन का उद्घाटन किया है. ये मशीन एक बार में बड़े हिस्से को सैनिटाइज कर सकती है. वहीं इस मशीन के इस्तेमाल हाई रिस्क जोन एरिया में भी किया जाएगा.
राघव चड्ढा ने बताया कि मुख्यमंत्री दिल्ली सैनिटाइजेशन ड्राइव के तहत जापान की इस हाईटेक जेटिंग मशीन से इलाकों में छिड़काव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मशीन के जरिए 1 घंटे में 20000 स्क्वायर मीटर तक के इलाके को डिसइनफेक्ट किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल रेड और ऑरेंज जोन में किया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली की कई स्थानीय एजेंसी यहां पहले से सैनिटेशन के काम में लगी हुई है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इस हाईटेक मशीन के इस्तेमाल से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी. वहीं दिल्ली में एसी कई मशीने पहले से काम कर रही है.