ETV Bharat / state

नोएडा में कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो - नोएडा में कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद

Dog Feeding Dispute In Noida: नोएडा में डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद भी सोसायटियों में कुत्तों को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला सेक्टर-137 की सुपरटेक इकोसिटी सोसायटी का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 10:12 PM IST

कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

नई दिल्ली/नोएडा: हाइटेक सिटी नोएडा में आए दिन कुत्तों के विवाद को लेकर सोसाइटी में हंगामा होता है. ताजा मामला सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में देखने को मिला. जहां सोसायटी में डॉग फीडिंग करा रही एक महिला का सोसायटी में रहने वालों के बीच विवाद हो गया. सोसायटी में 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, डॉग फीडिंग कराने पर चल रहा, ये विवाद सेक्टर-137 की सुपरटेक इकोसिटी सोसायटी का है. सोसायटी में डॉग फीडिंग कराने से रोकने पर बुधवार देर रात दो महिलाए आपस में भीड़ गई, बाद में इस विवाद में सोसायटी के और लोग भी शामिल हो गए. ये हाई वोल्टेज ड्रामा 2 घंटे तक चलता रहा और जब मामला शांत नहीं हुआ, तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां सोसायटी के लोगों ने डॉग फीडिंग कराने वाली महिला के खिलाफ शिकायत की. फिलहाल, पुलिस ने डॉग फीडिंग के लिए एक निर्धारित स्थान चिह्नित कराने की बात कह कर मामले को शांत कराया है.

थाना सेक्टर 142 के थानाध्यक्ष विनीत राणा ने बताया कि गुरुवार को सोसाइटी के कुछ लोग डॉग फीडिंग न कराए जाने की बात को लेकर थाने पर आए थे. जिसके संबंध में सोसाइटी की RWA को निर्देशित किया गया है कि एक निर्धारित स्थान पर डॉग फीडिंग कराई जाए, ताकि विवाद और किसी को कोई परेशानी न हो सके. सभी को समझा बुझाकर शांत किया गया है. अब किसी प्रकार का विवाद नहीं है, विवाद अगर किसी की तरफ से किया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी.

कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

नई दिल्ली/नोएडा: हाइटेक सिटी नोएडा में आए दिन कुत्तों के विवाद को लेकर सोसाइटी में हंगामा होता है. ताजा मामला सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में देखने को मिला. जहां सोसायटी में डॉग फीडिंग करा रही एक महिला का सोसायटी में रहने वालों के बीच विवाद हो गया. सोसायटी में 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, डॉग फीडिंग कराने पर चल रहा, ये विवाद सेक्टर-137 की सुपरटेक इकोसिटी सोसायटी का है. सोसायटी में डॉग फीडिंग कराने से रोकने पर बुधवार देर रात दो महिलाए आपस में भीड़ गई, बाद में इस विवाद में सोसायटी के और लोग भी शामिल हो गए. ये हाई वोल्टेज ड्रामा 2 घंटे तक चलता रहा और जब मामला शांत नहीं हुआ, तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां सोसायटी के लोगों ने डॉग फीडिंग कराने वाली महिला के खिलाफ शिकायत की. फिलहाल, पुलिस ने डॉग फीडिंग के लिए एक निर्धारित स्थान चिह्नित कराने की बात कह कर मामले को शांत कराया है.

थाना सेक्टर 142 के थानाध्यक्ष विनीत राणा ने बताया कि गुरुवार को सोसाइटी के कुछ लोग डॉग फीडिंग न कराए जाने की बात को लेकर थाने पर आए थे. जिसके संबंध में सोसाइटी की RWA को निर्देशित किया गया है कि एक निर्धारित स्थान पर डॉग फीडिंग कराई जाए, ताकि विवाद और किसी को कोई परेशानी न हो सके. सभी को समझा बुझाकर शांत किया गया है. अब किसी प्रकार का विवाद नहीं है, विवाद अगर किसी की तरफ से किया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.